-सुबह से लेकर शाम तक जारी हैं पूजा अर्चनाएं

DEHRADUN: राजधानी में मंदिरों में नवरात्र की धूम जारी है। रविवार को श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक में पूजा अर्चना के साथ दुर्गा सप्तशती के पाठ किए गए। शाम को महिला भजन मंडली ने मधुर भजन पेश कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। वहीं राजस्थान के मेहंदीपुर से श्री बालाजी की पवित्रजोत लाने के लिए सेवादारो और श्रद्धालुओं का जत्था शिवाजी धर्मशाला से रवाना हुआ। मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता के अनुसार क्ख् अप्रैल से श्रद्धालुओं को श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में श्री बाला जी महाराज व माता रानी के दर्शन एक साथ्ा होंगे।

संतोष ही सबसे कीमती धन

विश्व जागृति मिशन के टर्नर रोड शिवालिक धाम आश्रम में पूजा के साथ सत्संग का आयोजन किया गया। वीडियो प्रोजेक्टर से संत सुधांशु महाराज ने संतोष को सबसे कीमती धन बताया। उन्होंने कहा कि सत्कर्म हम जिस उम्र में शुरू करने लगेंगे, वहीं से हमारा जीवन कीमती हो जाएगा। इस मौके पर मिशन के प्रधान सुधीर शर्मा ने कार्यालय मंत्री राम लाल छाबड़ा के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रचार मंत्री भूपेंद्र चढ्ढा, कैलाश चंद जायसवाल, आनंद स्वरूप वर्मा, विजेंद्र सिंह वालिया, वीना धवन आदि मौजूद रहे।