Designer wears की demand

नेता जी भी डिजायनर वेयर्स की डिमांड कर रहे हैं। राहुल गांधी की तरह कुर्ते में ग्लैमरस लुक पाना हो या फिर कुर्ते और हाफ कोट के साथ जींस पहनकर इंडो-वेस्टर्न लुक से मतदाताओं को रिझाना हो.पब्लिक की डिमांड क्या है ये नेता जी अच्छी तरह समझते हैं। तभी तो वो किसी और को फॉलो न करके अपना स्टाइल सिंबल क्रिएट करना चाहते हैं। रैली में भाग लेने के लिए अलग कुर्ता-पायजामा, मीटिंग के लिए पैंट-शर्ट या कुर्ते पर सदरी और स्पेशल पार्टी अटैंड करने के लिए जोधपुरी सूट भई वाह नेता जी की पर्सनैलिटी के क्या कहने। अब भले ही उन्हें आम लोगों के बीच जाना हो, लेकिन वह डिजायनर वेयर पहनना ही पसंद करते हैं।

Dress as per the schedule

 ‘शेखर द डिजायनर’ के फैशन डिजायनर चंद्रशेखर मेहरवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एनडी तिवारी, सीएम भुवन चंद्र खंडूरी, पूर्व सीएम डॉ। रमेश पोखरियाल निशंक के साथ ही मंत्री प्रकाश पंत, प्रीतम सिंह, तिलक राज बेहड़, राजपाल खरौला, नेता प्रतिपक्ष हरक सिंह रावत तक की डे्रसेज डिजायन कर चुके हैं। फैशन डिजायनर चंद्रशेखर मेहरवाल कहते हैं कि  अब फैशन-टे्रड को लेकर नेता जी भी अवेयर हैं। अच्छा पहनावा जहां आत्मविश्वास बढ़ाता है, वहीं इससे आपकी पर्सनैलिटी स्ट्रांग भी होती है। यही वजह है कि इलेक्शन के दौरान रहने वाले रूटीन के लिए पॉलिटिशियंस के आर्डर हमारे पाए आए तो हैं, लेकिन फिलहाल किसी का नाम लेना सही नहीं होगा।

Youth needs diffrent

अब पॉलिटिक्स में युवा पॉलिटिशियंस की भी अच्छी-खासी धमक है। वोटर लिस्ट के बड़े हिस्से पर यूथ्स अपना कब्जा जमाए हुए है। ऐसे में युवाओं को रिझाने के लिए पॉलिटिशियंस अपने ड्रेस सेंस में भी नयापन लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। युवा पॉलिटिशियंस सिंपल, लेकिन अट्रैक्टिव दिखने वाली ड्रेसेज को एडॉप्ट कर रहे हैं। फैशन डिजायनर मयंक राज शेखर कहते हैं कि सिंपल कुर्ता और पायजामा युवा पॉलिटिशियंस के ऑल टाइम फेवरेट ड्रेसेज में शुमार है। खासकर खादी, कॉटन या लेनिन का कुर्ता हमेशा से पॉलिटिशियंस की पसंद रहा है। एंब्रायड्री ऑउट ऑफ फैशन है।

नेताजी का look देखिए

 Khadi mein experiment

 नेता जी के वार्डरोब की बात हो और खादी का जिक्र न आए ऐसा भला कैसे हो सकता है। खादी तो पॉलिटिशियंस की ऑल टाइम फेवरेट है। कुछ समय पहले तक जहां खादी का इस्तेमाल केवल कुर्ते और पायजामे के रूप में किया जाता था, वहीं अब खादी के पैंट-शर्ट की डिमांड है। श्री गांधी आश्रम के मैनेजर एएन रॉय कहते हैं कि खादी की सबसे खास बात यह है कि इसकी शाइन कभी कम नहीं होती। बदलते समय के साथ खादी ने भी अपना रूप बदला है। खादी में भी अब डिफरेंट कलर्स अवेलेबल हैं। खादी के कुर्ते की जगह खादी की शर्ट बहुत पसंद की जा रही है। सिल्क पहनने वालों के लिए भी यहां पर काफी कुछ है।

Fit is hit   

सर्द मौसम, धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं और उस पर चुनाव की तैयारी। बड़ी मुश्किल है। ऐसे में नेता जी चुनाव प्रचार व इलैक्शन की तैयारियों से जी नहीं चुरा सकते और सर्दी के मौसम में उन्हें फिट भी रहना है। ऐसे में फैशन डिजायनर्स का कहना है कि ड्रेसेज का सेलेक्शन करने में नेता जी को खास ध्यान रखना चाहिए। फैशन डिजायनर चंद्रशेखर मेहरवाल कहते हैं कि चुनाव प्रचार के समय पर्सनैलिटी में सादगी का पुट होना चाहिए, क्योंकि नेता जी को भी आम लोगों जैसा ही दिखना होगा। इसके लिए कुर्ता-पायजामा बेस्ट ऑप्शन है। गर्म कपड़े का कुर्ता-पायजामा वेयर कर सकते हैं। इसके ऊपर जवाहर बास्केट वेयर कर सकते हैं। पैंट-शर्ट के साथ ही मौसम के अनुसार जोधपुरी सूट वेयर कर सकते हैं। मौसम को देखकर कपड़ों का सेलेक्शन करें।