- जेईई मेंस व नीट की परीक्षा रद करनी की उठाई मांग

- डीएवी कॉलेज गेट पर एकत्र होकर किया विरोध

देहरादून : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ ) ने जेईई व नीट की परीक्षा का विरोध करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ। रमेश पोखरियाल निशंक का पुतला फूंका। बुधवार को दोपहर 12 बजे एनएसयूआइ के कार्यकर्त्ता पूर्व प्रदेश महासचिव विकास नेगी की अगुवाई में डीएवी पीजी कॉलेज के गेट पर एकत्र हुए। उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। फिर पुतले को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद विकास नेगी ने कार्यकर्त्ताओं को संबोधित किया। आरोप लगाए कि देशभर में हर रोज कोरोना के 70 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे समय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) व राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) की ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन छात्रों को खतरे में डालने जैसा है। परीक्षा से अधिक छात्रों की जीवन की रक्षा जरूरी है। मांग की गई कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री दोनों राष्ट्रीय परीक्षाओं को स्थगित करे। साथ ही दीपावली के बाद इसके आयोजन की घोषणा हो। इस मौके पर सुधांशु अग्रवाल, सागर सेमवाल, प्रकाश नेगी, उज्ज्वल सेमवाल, अजय सैनी, कपिल आदि मौजूद रहे।