देहरादून, लगातार मिल रही शिकायतों के बीच प्रशासन पिछले डेढ़ महीने से दून में लगातार ओवर रेटिंग पर शिकंजा कसने पर जुटा है। एक नहीं, कई बार डीएम डा। आर राजेश कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली है। यहां तक कि एसडीएम को भी इसमें शामिल किया है। जबकि, आबाकारी विभाग की टीमें तो दिन-रात जुटी हुई हैं। आबकारी विभाग के अधिकारियों की मानें तो एक दिन में इसको लेकर एक नहीं, तमाम इलाकों से सैकड़ों ओवर रेटिंग के फोन कॉल्स रिसीव हो रहे हैं। लेकिन, शराब की दुकानें पहले की तुलना में ज्यादा ओवर रेटिंग कर रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी बताते हैं कि पिछले दस दिनों के दौरान 10 लाख से ज्यादा का जुर्माना दुकानों से वसूला जा चुका है। फिर भी इन्हीं दुकानों से आवेर रेटिंग की शिकायतें मिल रही हैं।

इन इलाकों से आ रही हैं शिकायतें
-कुलहान
-जाखन
-रिस्पना
-कारगी चौक
-सहारनपुर रोड
-सर्वे चौक

10 से 40 रुपए तक की वसूली
संडे रात करीब 9 बजे की बात है, विधानसभा के पास स्थित शास्त्री नगर दुकान पर जमकर बवाल हो रहा था। ओवर रेटिंग को लेकर दुकानदार से कई लोग भिड़ रहे थे। जबकि, प्रशासन के निर्देशानुसार इसी दुकान पर ओवर रेटिंग नहीं की जाती है, का बैनर भी लगाया गया है। लेकिन, इसके बावजूद यहां पर ओवर रेटिंग को लेकर बवाल मच रहा था।

बीयर के एक्सपायरी डेट की सूचना फेक
जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान के अनुसार संडे शाम को किसी दुकान से एक्सपायरी डेट की बीयर दिए जाने की सूचना मिली। विभाग ने पड़ताल की तो यह सूचना फेक मिली। बहरहाल, विभाग के अनुसार प्रशासन ने लगातार ओवर रेटिंग पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साफ कहा गया है कि जब तक ओवर रेटिंग न रुके, लगातार कार्रवाई जारी रखी जाए। दरअसल, दून में इस समय 55 अंग्रेजी व 37 देशी शराब की दुकानें मौजूद हैं।