- स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत फसाड कार्य को सर्वे शुरू
- 4.78 करोड़ में होगा दुकानों के अग्रभाग का मॉडर्नाइजेशन

देहरादून, ब्यूरो: योजना के तहत पलटन मार्केट की दुकानों के अग्रभाग का मोडर्नाइजेशन करके एक जैसे लुक में तैयार किया जाएगा। योजना के तहत दुकान के शटर से लेकर साइन बोर्ड तक को एक जैसा तैयार किया जाएगा। इस कार्य पर करीब 4.78 करोड़ रुपये खर्च होंगे। योजना को अगले छह माह से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

दुकानों के अग्रभाग होंगे एकरूप
रोड और फुटपाथ के बाद अब पलटन बाजार के सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा दुकानों के अग्रभाग के मॉडर्नाइजेशन की कार्ययोजना तैयार की गई है। ये कार्य उत्तराखंड फसाड पॉलिसी के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है। योजना के तहत दुकानों के अव्यवस्थित फसाड (अग्र भाग) के एकीकृत सौंदर्यीकरण करके एकरूपता लाई जाएगी। एकरूपता के लिए अपग्रेडेशन का कार्य जल्द शुरू किया जाना है। इसके लिए सर्वे का काम चल रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद माडर्नाइजेशन का काम शुरू किया जाएगा।

घंटाघर से दर्शनी गेट तक बदलेगा स्वरूप
स्मार्ट सिटी के द्वारा घंटाघर से दर्शनी गेट तक मार्केट के अग्रभाग को एक स्वरूप दिया जाएगा। नए प्रस्तावित फसाड कार्य के बाद सभी दुकानें एक जैसी दिखेंगी। दुकानों के फ्रंट से लेकर नेम बोर्ड, साइन बोर्ड एक लेकर में होंगे। कोई भी बोर्ड अलग-अलग नहीं होगा और न ही ऊपर नीचे होगा। घंटाघर से दर्शनी गेट तक पूरी मार्केट दिखने में एक जैसी लगेगी। दावा किया जा रहा है कि इस कार्य से पूरी मार्केट का स्वरूप ही नहीं बदलेगा, बल्कि पूरी मार्केट एक रूप में भी नजर आएंगी।

गौतम कंस्ट्रक्शन को सौंपा काम
पलटन मार्केट के शुरू किए जा रहे फसाड कार्य के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है। स्मार्ट सिटी ने मैसर्स गौतम कंस्ट्रक्शन को यह कार्य सौंपा है, जिस पर करीब पौने 5 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

व्यापारियों के अनुरोध पर काम
बड़े शहरों की तर्ज पर पलटन बाजार को सजाने-संवारने का काम चल रहा है। व्यापारियों ने स्मार्ट सिटी से अनुरोध किया कि पलटन बाजार को दिल्ली के करोलबाग मार्केट की तरह अपग्रेड कर दुकानों के फ्रंट को एकरूप में ढाला जाए, ताकि मार्केट अलग दिखे। इस पर मयेर सुनील उनियाल गामा ओर राजपुर विधायक खजान दास ने व्यापारियों के साथ बैठक की, बैठक के बाद फसाड कार्यों की डीपीआर तैयार की गई।

मॉडर्नाइजेशन से पूर्व किया इंस्पेक्शन
पलटन बाजार के मॉडर्नाइजेशन से पूर्व सीईओ स्मार्ट सिटी सोनिका के निर्देश पर एसीईओ श्याम सिंह राणा ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ पलटन मार्केट का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान पलटन मार्केट के स्थलीय आवश्यकताओं के अनुरूप प्रस्तावित कार्य को दु्रत गति से योजबनाबद्ध तरीके से करने पर मंथन किया गया। इस दौरान कार्यदायी कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे।

पलटन बाजार में दुकानों के अग्रभाग के मॉडर्नाइजेशन कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर क्वालिफाइड कंपनी का चयन कर लिया गया है। एग्रीमेंट करके परियोजना का काम जल्द शुरू किया जाएगा।
सोनिका, डीएम एवं सीईओ देहरादून स्मार्ट सिटी

DEHRADUN@inex.co.in