-एक साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, 10 हजार रुपए का इनाम था घोषित

देहरादून (ब्यूरो): आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के तीन मुकदमे पहले से दर्ज थे। पुलिस के मुताबिक प्रमोद गुप्ता मालिक दुकान गिफ्ट प्वाइंट राजपुर रोड ने 5 अक्टूबर 2022 को तहरीर दी कि ग्राहक कुलजीत ङ्क्षसह सेठी ने दुकान से 62,750 रुपए का सामान लिया और फर्जी रुपये ट्रांसफर का मैसेज दिखाकर धोखाधड़ी की।

एक नहीं, कई दुकानदारों को ठगा

ऐसे ही बीती 24 अक्टूबर को शकील अहमद ने 43 इंच की एलइडी और 21 नवंबर को रोहित अग्रवाल ने टीवी व लेपटाप ले जाकर पेमेंट न करने की शिकायत पुलिस में दर्ज की थी। इस मामले में कुलजीत ङ्क्षसह सेठी के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे।

आरोपी पटेलनगर ओम सिटी निवासी
बताया गया है कि आरोपी की अरेस्टिंग के लिए मोती बाजार में कई बार दबिश दी गई, लेकिन वहां ताला मिला और वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया। पुलिस को पता चला कि कुलजीत सेठी अपना मकान बेचकर कहीं रफूचक्कर हो गया। पुलिस की टीम लगातार उसकी तलाश में कई स्थानों पर दबिश दे रही थी। इस बीच एसएसपी दून की ओर से आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया। वेडनसडे को एसएसआई प्रदीप रावत को सूचना मिली कि आरोपी पलटन बाजार में फिर से धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान कुलजीत ङ्क्षसह सेठी निवासी आशियाना अपार्टमेंट ओम सिटी पटेलनगर बताई गई है।

कार से पर्स चोरी करने वाला अरेस्ट
त्यागी रोड से व्यापारी की कार से पर्स चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस चौकी लक्खीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया, रोहन कश्यप निवासी रतनपुर शिमला बाईपास रोड 29 अगस्त को अपनी कार ठीक कराने के लिए त्यागी रोड पर आए थे। एक दुकान के पास पहुंचे। इसी दौरान किसी उनकी कार का दरवाजा खोलकर कार में से पर्स चुरा लिया। पर्स में 5600 रुपये थे। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी अमित चौधरी निवासी पटेल नगर और युवराज उर्फ गोरा निवासी इंद्रेश कालोनी वाल्मीकि बस्ती झंडा मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया है।
dehradun@inext.co.in