-सबसे पुराने व बिजी पलटन बाजार में बदलेगी पानी की लाइन की तस्वीर

-स्मार्ट सिटी के तहत होगा काम, जल संस्थान व स्मार्ट सिटी मिलकर करेंगे सर्वे, तैयार करेंगे एस्टीमेट

-जल्द होगा दो विभागों के बीच सर्वे का काम।

-स्मार्ट सिटी की पीएमसी तैयार करेगी प्रोजेक्ट।

-करीब चार दशक पुरानी पानी की लाइन है पलटन बाजार में।

-इस लाइन के जरिए दिलाराम से आता है ग्रेवेटीयुक्त पानी।

-पुरानी लाइन के कारण बार बार आती है लीकेज की समस्या

-करीब 1700 मीटर तक बदली जाएगी ये दशकों पुरानी पाइपलाइन।

-पाइपलाइन बदलने में कितना खर्च होगा, एस्टीमेट के बाद स्पष्ट हो पाएगा।

-घंटाघर तक पाइप की चौड़ाई 300 एमएम, आखिरी छोर तक छह एमएम चौड़ाई।

-पलटन बाजार में दोनों साइड पाइप लाइन के डिजायन के निर्देश।

देहरादून, सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द दून के सबसे पुराने व बिजी पलटन बाजार से चार दशक पुरानी पानी की लाइन बदल जाएगी। इस लाइन को बदलने में आने वाले खर्च का वहन देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड (डीएससीएलल) प्रोजेक्ट से किया जाएगा। नई लाइन तैयार होने के बाद न केवल लीकेज की समस्या से लोगों को निजात मिल पाएगी। बल्कि 50-60 हजार लोगों को सीधा इसका लाभ मिल पाएगा। इसमें स्मार्ट सिटी व जल संस्थान मिलकर एस्टीमेट तैयार करेंगे। उसके बाद निर्माण्ा कार्य शुरू होगा।

लंबे समय से रही है समस्या

दरअसल, दून में कई ऐसे इलाके हैं, जहां दशकों पुरानी पानी की लाइनें हैं। यहां तक कि कई इलाकों में तो ब्रिटिशकालीन पानी की लाइनें हैं। नतीजतन, हर बार पीक सीजन में लोगों को इससे दो-चार होना पड़ता है। आए दिन लीकेज की समस्याएं सामने आती रहती हैं। पलटन बाजार भी इन्हीं में से एक है। पलटन बाजार दून का सबसे पुरानी, बिजी व मेन मार्केट माना जाता है। आबादी की हिसाब से यहां पानी की उपलब्धता भी कई बार कम आंकी जाती रही है। इसके लिए करीब चार दशक पुरानी पानी की लाइन व लीकेज बाजार की दूसरी दिक्कत है। इसको देखते हुए अब घंटाघर से लेकर लक्खीबाग तक पुरानी पानी की लाइन को बदलने की तैयारी है।

इन इलाकों को मिलेगा लाभ

-मच्छी बाजार

-पलटन बाजार

-मोतीबाजार।

-घंटाघर।

-लक्खीबाग।

ग्रेविटी वाटर की सप्लाई

पलटन बाजार व आसपास के इलाकों में दिलाराम से ग्रेविटी पानी की सप्लाई हुआ करती है। घंटाघर तक पानी की पाइप लाइन की चौड़ाई 300 एमएम तक है। जबकि लास्ट प्वाइंट तक पाइप की चौड़ाई 6 एमएम तक है। अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पानी के पाइपलाइन की चौड़ाई भी बढ़ाने पर विचार चल रहा है। पलटन बाजार में जहां वर्षो पुरानी पाइप लाइन बदली जानी है। उसकी लंबाई घंटाघर से लेकर लक्खीबाग इलाके तक करीब 1700 मीटर आंकी गई है। बताया जा रहा है कि जरूरत पड़ी तो पलटन बाजार में दोनों साइड भी नई पाइपलाइनें बिछाई जा सकेंगे। इसकी स्थिति सर्वे व एस्टीमेट पूरा होने के बाद ही साफ हो पाएगी।

रात को डीएससीएल के कार्यो काे देखते पहुंचे सीईओ

फ्राइडे देर रात स्मार्ट सिटी के सीईओ व डीएम डॉ। आशीष कुमार श्रीवास्तव ने स्मार्ट सिटी के पलटन बाजार प्रोजेक्ट का दौरा किया। जहां उन्होंने पलटन बाजार में चल रहे स्मार्ट रोड, मल्टी यूटिलिटी डक्ट व सीवरेज के कार्यो को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

दिए गए निर्देश

-रात में किये जाने वाले कार्यो में लाई जाए तेजी।

-क्वालिटी के साथ समय से पूरे हों कार्य।

-पीडब्ल्यूडी को निर्देश, सड़कें सुधारी जाएं।

-जनता को परेशानी न हो, प्लानिंग से हों कार्य।