देहरादून (ब्यूरो) राजपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चुनाव में बांटने के लिए लाया जा रहे शराब का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने दो तस्करों को भी दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी शराब माफिया बताए जा रहे हैं। जिन्होंने कई ठेकों से शराब एकत्रित की थी। रात के वक्त अलग-अलग क्षेत्रों में बांटी जानी थी। शराब मंगवाने में एक सफेदपोश का नाम भी सामने आ रहा है। एसएसपी अजय ङ्क्षसह के अनुसार मंडे को राजपुर थाना पुलिस ने चेङ्क्षकग अभियान के दौरान अंशल ग्रीन वैली में एक खाली प्लॉट के पास से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर 51 पेटी शराब बरामद की।

2 वाहन किए सीज
पुलिस ने मौके से पवन राघव निवासी बापू नगर विवेक विहार थाना राजपुर और दयानंद शर्मा निवासी बापू नगर विवेक विहार, थाना राजपुर को गिरफ्तार किया। इस दौरान तस्करी में यूज किए जा रहे दो वाहनों को भी सीज किया गया है।

क्रिमिनल हिस्ट्री की जानकारी जरूरी
टिहरी सीट के सामान्य प्रेक्षक कुंजी लाल मीणा ने प्रत्याशियों व उनके एजेंट्स के साथ बैठक कर शंकाओं का समाधान किया। कहा, यदि किसी राजनीतिक दल, प्रत्याशी या एजेंट्स को अंदेशा है कि कुछ बूथों पर वोटिंग प्रभावित हो सकता है। ऐसी स्थिति वे जानकारी दे सकते हैं। ऐसे बूथ्स पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। वहीं, निर्वाचन संबंधी प्रॉब्लम्स, अनुमति आदि को लेकर शंका या कंप्लेन रिटर्निंग अधिकारी टिहरी व उनकी टीम से भी की जा सकती है। निर्देश दिए कि प्रत्याशियों को क्रिमिनल हिस्ट्री की जानकारी मीडिया में देना अनिवार्य है।

पुलिस, पैरामिलिट्री ने किया फ्लैग मार्च
चुनाव को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स की ओर से फ्लैग मार्च किया गया। मंडे को डोईवाला क्षेत्र के आबादी व संवेदनशील क्षेत्रों में चुनाव के दौरान शांति बने रहे और कानून व्यवस्था सुचारू रहे। एसडीएम व सीओ डोईवाला के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। ये फ्लैग मार्च डोईवाला के अलावा प्रेमनगर बाजार, कुड़कावाला, हंसुवाला, तेलीवाला के अलावा ऋषिकेश रोड भानियावाला, नून्नावाला आदि इलाके शामिल रहे। इस दौरान आम लोगों से इलेक्शन में निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने वोट करने की भी अपील की गई।

dehradun@inext.co.in