देहरादून ब्यूरो। केंद्र सरकार के आदेश पर फ्राइडे से जिन सिंगल यूज प्लास्टिक की चीजों पर बैन लगाया गया है, उनमें सबसे प्रमुख पॉलीथीन की पन्नियां, प्लास्टिक के ग्लास, कटोरियां, प्लेट आदि चीजें हैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बैन की स्थिति को जानने के लिए निरंजनपुर सब्जी मंडी पहुंची। सिटी की इस इस सबसे बड़ी थोक और फुटकर मंडी में पॉलीथिन पन्नियां रोज की तरह चल रही थी। आम तौर पर यहां से सिटी के छोटे-छोटे सब्जी और फल विक्रेता खरीदारी करते हैं और फल व सब्जियां बेचने के लिए यहां पांच से 10 किलो तक की पॉलीथिन पन्नियां इस्तेमाल की जाती हैं। फ्राइडे को भी इन पर कोई रोक नहीं थी। न तो सब्जी बेचने वालों को जानकारी थी कि अब इन पन्नियों पर बैन है और न ही खरीदारों को इन बारे में कोई जानकारी थी।

छोटी मंडियों में बंद नहीं
सिटी की लाल पुल और धर्मपुर और माता मंदिर जैसी सब्जी मंडियों में भी ग्राहकों को पॉलीथिन पन्नियों पर ही सब्जी बेची जा रही थी। धर्मपुर सब्जी मंडी में ज्यादातर दुकानदारों को भी बैन के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जिन कुछ दुकानदारों को इस बारे में जानकारी है, उनका तर्क था कि जब सब इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम कैसे बंद कर सकते हैं। ऐसे में तो हमारी दुकानदारी ही बंद हो जाएगी।

नहीं मिला विकल्प
पलटन बाजार में भी पॉलीथिन पन्नियां बेहचक इस्तेमाल होती नजर आई। दुकानदारों को कहना है कि पहली बात तो उन्हें कोई जानकारी ही नहीं है और यदि पन्नियां बैन हो गई हैं तो यह भी तो बताया जाना चाहिए कि पन्नियों के बदल हम क्या इस्तेमाल करें। दुकानदारों को लगता है कि पिछली बार की तरह इस बार भी पन्नियां बैन करने का मामला भुला दिया जाएगा।

बैठकों के साथ चालान भी
इस बीच नगर निगम ने भी एसयूपी को लेकर छिटपुट रूप से कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम के अधिकारियों ने एक तरफ व्यापारियों के साथ बैठक करके उन्हें एसयूपी का इस्तेमाल न करने के लिए अवेयर किया तो वहीं दूसरी तरफ कुछ जगहों पर छापेमारी कर एसयूपी जब्त भी की।

15 हजार जुर्माना
नगर निगम के कर्मचारियों ने फ्राइडे को आढ़त बाजारा, दर्शनी गेट, हनुमान चौक आदि जगहों पर सिंगल यूज प्लास्टिक आयटम्स बेचने वाले व्यापारियों के यहां छापेमारी की। इस दौरान 7 व्यापारियों का चालान कर उनसे 14,800 रुपये जुर्माना वसूला गया।

------
सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर हमने व्यापारियों के साथ बैठक की है और उन्हें बैन किये आयटम्स में सामान न बेचने के लिए राजी किया है। इसके अलावा नगर निगम की टीमों में कुछ जगहों पर छापे भी मारे हैं। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।
डॉ। अविनाश खन्ना
सीनियर हेल्थ ऑफिसर
नगर निगम