- संविदा पर तैनात शिक्षकों की शैक्षिक सत्र 2016-17 में सेवाएं रखी जाएंगी बहाल

- प्रदेशभर में कार्यरत 195 संविदा शिक्षकों को सरकार ने दिया सेवा विस्तार

DEHRADUN: प्रदेश के राजकीय पॉलीटेक्निक व महिला पॉलीटेक्निक में संविदा पर तैनात शिक्षकों की शैक्षिक सत्र ख्0क्म्-क्7 में सेवाएं बहाल रखी जाएंगी। प्रदेशभर में कार्यरत क्9भ् संविदा शिक्षकों को सरकार ने सेवा विस्तार दे दिया है।

शिक्षण कार्यो पर पड़ रहा था असर

गौरतलब है कि पॉलीटेक्निक में नियमित शिक्षक कम होने से संविदा शिक्षकों को तैनात किया गया है। अब इन संविदा शिक्षकों के रोजगार पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। हाल ही में कुछ पॉलीटेक्निकों के प्रधानाचार्यो ने संविदा शिक्षकों की सेवाएं मौखिक आदेश पर ही समाप्त कर दी थी। जिसका असर शिक्षण कार्यो पर भी पड़ रहा था। शिक्षकों की संविदा यथावत रखने के संबंध में प्राविधिक शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन को पत्र भेजा गया था। शासन ने इनके प्रदर्शन को देखते हुए शिक्षकों को बहाल रखने पर मुहर लगा दी थी। प्राविधिक शिक्षा निदेशक डॉ। पंकज कुमार पाण्डेय ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश की प्रति सभी राजकीय पॉलीटेक्निक व महिला पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्यो को भेज दी गई है। समस्त संविदा शिक्षकों की सेवाएं शैक्षिक सत्र-ख्0क्म्-क्7 में बहाल रखने के निर्देश दिए गए हैं।