आई कंसर्न

-नाभा जेल ब्रेक के बाद दून पुलिस ने लिया सबक

-अब पॉश कॉलोनीज में भी किराएदारों के सत्यापन के लिए पुलिस चलाएगी वेरिफिकेशन अभियान

-लंबे वक्त से खाली चल रहे और बाहर रह रहे मकान मालिकों के घरों पर कड़ी नजर

देहरादून

अगर आपने अपने किराएदार का वेरिफिकेशन नहीं कराया है तो समझ लीजिए कि आप पर कभी भी पुलिस शिकंजा कस सकती है। इसको अपनी कमी समझिए या फिर पुलिस की। दून पुलिस अब शहर की पॉश कॉलोनीज में एक-एक किराएदार का वेरिफिकेशन करने जा रही है। लगातार शहर में हो रही आपराधिक गतिविधियों के चलते पुलिस ने ये फैसला किया है। दो दिन पहले ही शहर से पंजाब जेल ब्रेक के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। दो और लोगों की तलाश की जा रही है। इस मामले के बाद पुलिस और चौकस हो गई है।

आउटर इलाके भी निशाने पर

एसएसपी डॉ। सदानंद दाते ने बताया कि दून पुलिस वैसे तो समय-समय पर सत्यापन का अभियान चलाती रहती है, पर इसमें जरूरी है कि लोग भी जागरूक होकर अपने किराएदारों का सत्यापन करवाएं। कई इलाकों में कई सालों से मकान मालिक नहीं रह रहे हैं। ऐसे में भी ज्यादा गतिविधियां संदिग्ध पाई जाती हैं, इसलिए ऐसे मकानों और कॉलोनीज को भी अलग से चिन्हित किया जा रहा है। दून की हर उस कॉलोनी पर पुलिस की नजर रहेगी जो आउटर इलाकों में डेवलेप हो रही हैं।

प्वाइंटर्स

पुलिस ने कितने किए वेरिफिकेशन

-22418 लोगों का वर्ष 2016 में किया सत्यापन

-6699 लोगों का सत्यापन दून से बाहर के लोगों का

-3555 सत्यापन सही पाए गए

-2599 सत्यापन अभी भी लंबित

एलआईयू ने की कितनी जांच

-3656 सत्यापन बाहरी जनपदों में भेजे

-4778 लोगों का सत्यापन किया

- 170 लोगों की जांच गलत पाई गई

- 2124 मकान मालिकों का चालान किया

बॉक्स

इन कॉलोनियों पर है पुलिस की नजर

-राजपुर रोड

-रायपुर आउटर

-नेहरू कॉलोनी

--बद्रीपुर

--प्रेमनगर के आउटर

- बालावाला

-हर्रावाला

--मियांवाला

--वसंत विहार

वर्जन--

हमने आज से ही बाहरी और किराएदारों का सत्यापन करने का अभियान तेज करने के निर्देश दे दिए हैं। सभी पॉश कॉलोनीज के साथ साथ आउटर कॉलोनीज को भी चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इस अभियान में लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे अपना पूरा सहयोग दें।

डॉ। सदानंद दाते, एसएसपी