-यूपीसीए की ओर से गोल्ड कप खेलने पहुंचे दून पहुंचे प्रवीण कुमार

-आईपीएल सीजन 8 में वह अपने प्रदर्शन से पूरी तरह से संतुष्ट

DEHRADUN: ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने दून पहुंचे यूपीसीए के ऑल राउंडर क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कहा कि आईपीएल सीजन 8 में वह अपने प्रदर्शन से पूरी तरह से संतुष्ट हैं। बातचीत के दौरान पीके ने बताया कि पिछले आईपीएल सीजन से पहले वह चोटिल हो गए थे, इसलिए वह सीजन उनका अच्छा नहीं रहा। लेकिन इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें तीन करोड़ रुपए में अपने साथ लिया और वे अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।

खिलाड़ी को फिट रहना बहुत जरूरी

टीम इंडिया से फिलहाल बाहर चल रहे इस ऑल राउंडर प्लेयर ने कहा कि ग्राउंड में खेलना है तो खिलाड़ी को फिट रहना बहुत जरूरी है। फिटनेस खराब हुई तो उसके वापसी के मौके बहुत मुश्किल कम हो जाते हैं। पीके ने कहा कि कॉम्पिटीशन पहले भी था और आज भी है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा हूं। बाकी कई प्लेयर ऐसे हैं जिन्होंने सालों बाद टीम में फिर से वापसी की है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं भी टीम इंडिया में वापसी करने में सफल रहूंगा।