- आईएसबीटी से शुरू होगी प्रीपेड ऑटो सर्विस

- पहले किमी पर 13 फिर 7 रुपए प्रति किमी देना होगा किराया

DEHRADUN

दून में ऑटो चालकों की मनमानी पर आज से लगाम लग जाएगी। ऑटो चालकों द्वारा मनमाफिक किराया वसूलने की शिकायतों का संज्ञान लेकर दून पुलिस ने सिटी के दो स्थानों पर ऑटो रिक्शा के दो प्रीपेड काउंटर लगाने का फैसला लिया है। ऑटो चालक को किराए का भुगतान टोकन के जरिए होगा। सवारी को गन्तव्य तक छोड़ने के बाद ही ऑटो चालक को टोकन के जरिए पैसे मिल सकेंगे।

मनमानी पर लेगगा ब्रेक

पहले चरण में आईएसबीटी और रेलवे स्टेशन से प्रीपेड ऑटो सर्विस का संचालन शुरू होगा। इसके बाद विकासनगर और ऋषिकेश में भी प्रीपेड ऑटो सेवा शुरू की जाएगी। पुलिस द्वारा गठित रोड सेफ्टी कमेटी के प्रपोजल पर अमल करते हुए पुलिस ने प्रीपेड ऑटो सर्विस शुरू करने का निर्णय लिया। प्रीपेड सेवा से जहां किराये को लेकर ऑटो चालकों की मनमानी पर ब्रेक लगेगा वहीं आम यात्री को इससे फायदा मिलेगा।

कैसे होगा किराए का निर्धारण

प्रीपेड ऑटो सेवा के लिए यात्री को पहले किलोमीटर के लिए क्फ् रुपए व बाकी प्रति किमी के हिसाब से 7-7 रुपए किराए के रूप में अदा करने होंगे। लेट नाइट इस सेवा का लाभ लेने के लिए यह दरें बीस परसेंट बढ़ जाएंगी।