-तीन जुलाई से लापता थे प्रॉपर्टी डीलर सूरज चंद

-हत्या के बाद शव सीवर टैंक में गाड़ दिया गया था

-पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

खटीमा : खटीमा से छह दिन पहले लापता हुए प्रॉपर्टी डीलर सूरज चंद की हत्या कर दी गई और शव सीवर टैंक में गाड़ दिया गया। शुक्रवार को खटीमा पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक ये हत्या 30 लाख रुपये के विवाद में की गई और शव खेतलसंडा गांव में एक घर में बने सीवर टैंक में गाड़ दिया गया। पुलिस ने हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे पकड़ में आए हत्यारे

मूल रूप से चम्पावत के बनबसा क्षेत्र के चूना भट्टा गांव निवासी सूरज चंद (45) तीन साल से परिवार समेत खटीमा स्थित आदर्श कॉलोनी में मकान बनवाकर रह रहे थे। वह यहां प्रॉपर्टी डीलिंग और ब्याज पर पैसा बांटने का काम कर रहे थे। तीन जुलाई को वह अपनी स्कूटी से घर से निकले और उसके बाद वापस नहीं लौटे। अगले दिन उनकी स्कूटी इस्लामनगर में बरामद की गई। पुलिस को यह शुरू में ही संदेह हो गया था कि इस घटना के पीछे लेनदेन का विवाद है। लिहाजा उसने क्षेत्र के 30 से 35 प्रॉपर्टी डीलरों और ब्याज का धंधा करने वालों को उठाकर पूछताछ शुरू की। इसी बीच दो दिन पूर्व सूरज का मोबाइल नंबर कुछ देर के लिए ऑन हो गया। पुलिस ने लोकेशन पता की तो वह नौगंवानाथ के पास की निकली। उसी आधार पर पुलिस ने नौगंवानाथ के प्रॉपर्टी डीलर किशोरी को उठा लिया और सख्ती से पूछताछ शुरू की। सख्ती के आगे किशोरी टूट गया और सूरज की हत्या की बात कुबूल कर ली। उसने बताया कि सूरज का ललित से 30 लाख रुपये के लेनदेन का विवाद था। उसी विवाद में उसने ललित, सुरेश राणा और पप्पू राणा के साथ मिलकर सूरज की हत्या कर दी और शव सुरेश राणा के घर के सीवर टैंक में गाड़ दिया।