- सीएम और राज्यपाल से मिलकर मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की

DEHRADUN: नियुक्तियों में धांधली और प्रदर्शन पर रोक के विरोध समेत विभिन्न मांगों को लेकर करीब एक माह से आंदोलन कर रहे दून यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अब सीएम और राज्यपाल से मिलने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं, मंगलवार को भी एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के सामने स्टूडेंट्स ने धरना जारी रखा।

मंगलवार को भी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने संयुक्त छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले धरना-प्रदर्शन जारी रखा। स्टूडेंट्स का कहना है कि यूनिवर्सिटी में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर एक माह से आंदोलन के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब इस मामले में राज्यपाल से मिलकर गुहार लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में तमाम अनियमितताएं सामने आई हैं। इनसे न केवल यूनिवर्सिटी में शैक्षिक वातावरण प्रभावित हुआ, बल्कि यूनिवर्सिटी की छवि को भी नुकसान पहुंचा है। स्टूडेंट्स की मांग है कि नियुक्तियों की न्यायिक जांच कराई जाए, कुलपति को पद से बर्खास्त किया जाए और स्टूडेंट्स की आवाज दबाने व उन्हें प्रताडि़त करने वाले नियम हटाए जाएं।