- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

RISHIKESH: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति ने राज्यपाल डा। केके पॉल को ज्ञापन भेज कर रोडवेज बस अड्डे को शिफ्ट न करने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि रोडवेज बसों का संचालन सयुंक्त बस अड़्डे से यथावत जारी रखा जाए।

एसडीएम के माध्यम से भेजा ज्ञापन

सोमवार को उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने एसडीएम विनीत तोमर के माध्यम से राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कहा कि कई वर्षो से संयुक्त यात्रा बस अड्डे से रोडवेज बसों का संचालन चलता रहा है, लेकिन अब निगम के अधिकारी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन नटराज चौक से करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईएसबीटी में रोडवेज बसों के अलावा अन्य नौ परिवहन कंपनियों की बसें भी पहाड़ी क्षेत्रों के लिए संचालित होती हैं, जिससे यात्रियों को पहाड़ी क्षेत्रों में जाने में सुविधा होती है। उन्होंने कहा कि रोडवेज बस अड्डा शिफ्ट किए जाने से आम लोगों को परेशानियां होंगी। कहा कि नटराज चौक स्थित निगम की जिस भूमि पर बस अड्डा शिफ्ट किए जाने की बात की जा रही है वहां हाथियों व अन्य जंगली जानवरों की आमद रहती है, जो खतरे का कारण बन सकता है। इस अवसर पर समिति के महासचिव डीएस गुसांई, सलाहकार विक्रम भंड़ारी, उपाध्यक्ष गंभीर मेवाड़, बलवीर सिंह, पालिका सभासद बृजपाल राणा आदि उपस्थित थे।