-सितंबर में उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे राहुल

-कांग्रेस विस चुनाव को लेकर रोडमैप तैयार करने में जुटी

-ग्राम, बूथ व बाजार कमेटियों के अध्यक्षों से रणनीति होगी जीत की रणनीति

DEHRADUN: कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने रोडमैप तैयार करने में जुट गई है। बताया जा रहा है कि सितंबर में प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं में जान व चुनावी बिगुल फूंकने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दो दिवसीय सम्मेलन में उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। जहां वे इस दौरान प्रदेश के करीब क्ख् हजार ग्राम, बाजार व बूथ कांग्रेस कमेटियों के कार्यकर्ताओं से सीधे इंट्रैक्ट होंगे।

खाई पटने के बाद जुटी कांग्रेस

सरकार व संगठन के बीच पनपी खाई पटने के बाद अब कांग्रेस सीधे आगामी विधानसभा चुनाव पर निशाना साधने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए प्लान शुरू हो चुके हैं। तय कार्यक्रमानुसार पहले चरण में सभी सांगठनिक ख्9 जिला इकाइयों में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होंगे। जिसमें ग्राम व बाजार व बूथ कांग्रेस इकाइयों के अध्यक्षों के शामिल किया जाएगा। तय कार्यक्रमानुसार बाकायदा इसकी शुरुआत कैबिनेट मंत्री इंदिरा हृदयेश के विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी से आगामी क्क् सितंबर से शुरू किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने रविवार को प्रदेश मुख्यालय में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के निर्देशानुसार बाजार, बूथ व ग्राम कांग्रेस कमेटियों के गठन के बाद इन कमेटियों के अध्यक्षों को जिलेवार सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। वहीं दो महीनों में ख्9 जिला सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।