- शिक्षा विभाग ने वेतन के लिए जारी किए 16 करोड़ रुपए

DEHRADUN: लंबे समय से वेतन संबंधित परेशानियां झेल रहे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें आर्थिक परेशानियों से गुजरना नहीं पड़ेगा। उत्तराखंड शासन ने रमसा के तहत स्कूलों में तैनात शिक्षकों का वेतन आहरित करने के लिए क्म् करोड़ की धनराशि अवमुक्त कर दी है।

पिछले कई महीनों से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जरिए स्कूलों में शिक्षा प्रदान कर रहे शिक्षक आर्थिक रूप से परेशानियां झेल रहे थे। दरअसल शिक्षा विभाग के पास रमसा के तहत दिया जाने वाला बजट न होने के चलते वेतन नहीं दिया गया था। जिस कारण शिक्षकों को घर चलाना भी मुश्किल हो रहा था। मामले में शिक्षकों द्वारा कई बार विभाग को वेतन संबंधी मामले का समाधान करने की मांग भी कई थी। विभाग द्वारा शिक्षकों की परेशानी से शासन को भी अवगत कराया गया था। इसी कड़ी में अब उत्तराखंड शासन ने रमसा से तैनात शिक्षकों के लिए बजट जारी कर दिया है। डायरेक्टर जनरल स्कूल एजुकेशन डी सेंथिल पांडियन ने बताया कि शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए शासन को जानकारी दी गई थी। जिसके बाद शासन द्वारा समस्या का समाधान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन से शिक्षकों के वेतन के लिए क्म् करोड़ रुपए अवमुक्त किए गए हैं। राशि प्राप्त होने से अब शिक्षकों को वेतन संबंधी परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।