-भारी यात्री संख्या को देखते हुए बीकेटीसी ने की थी रिक्वेस्ट

देहरादून, 19 जनवरी :
इसी क्रम में बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के अनुरोध पर राज्य सरकार ने समिति के लिए अपर मुख्य कार्याधिकारी क्र(एसीईओक्र) का नया पद स्वीकृत किया है। बताया गया है कि इस पद पर प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) संवर्ग का अधिकारी तैनात होगा। सचिव धर्मस्व व संस्कृति सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने इस बावत आदेश जारी किए हैं।

शासन से किया था अनुरोध
बताया गया है कि केदारनाथ धाम की भौगोलिक परिस्थितियों और भारी यात्री संख्या को देखते हुए बीकेटीसी ने व्यवस्थाओं में निरंतर सुधार और उनके पर्यवेक्षण के लिए अपर मुख्य कार्याधिकारी का पद सृजित करने का शासन से अनुरोध किया था। इस पर शासन ने अपर मुख्य कार्याधिकारी का पद सृजित करते हुए पीसीएस स्तर के अधिकारी को अपर मुख्य कार्याधिकारी के रूप में तैनात करने की अनुमति प्रदान की है।

समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति ने मंदिरों में स्वच्छता व जन जागरण अभियान शुरू कर दिया है। इसको देखते हुए थर्सडे को सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर व काली नदी घाट, मंदिर मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें मंदिर समिति कर्मचारियों व स्थानीय लोगों, महिलामंगल दल और स्कूल के स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ। हरीश गौड़ ने बताया कि बीते दिनों आदि गुरु शंकराचार्य गद्दीस्थल, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ तथा श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, मां चंद्र बदनी मंदिर कारगी चौक देहरादून सहित योग बदरी पांडुकेश्वर में स्वच्छता व जनजागरण भक्ति-भजन आयोजन के लिए अभियान चलाया गया। ये अभियान 22 जनवरी के बाद तक जारी रहेंगे।
dehradun@inext.co.in