देहरादून ब्यूरो। पुलिस के अनुसार मंडे को गांव गंगोल, पंडितवाड़ी निवासी सुनील कुमार में थाना कैंट में उसकी कंस्ट्रक्शन साइट गजियावाला से लोहे की शटरिंग प्लेट और फर्मे चोरी किये जाने की तहरीर दी थी। घटना की जांच के लिए पुलिस ने तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया। एक टीम ने घटनास्थल के आस-पास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। दूसरी टीम ने मैनुअल पुलिसिंग के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और तीसरी टीम ने इस तरह की चोरी की घटनाओं में पहले सामने आये लोगों के बारे में जानकारी जुटाई।

टाटा मैजिक के साथ 7 पकड़े
जांच के दौरान बीती रात पुलिस ने गजियावाला चंद्रोटी रोड पर एक टाटा मैजिक गाड़ी को चेक किया। इसमें एक महिला सहित 7 लोग सवार थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 14 शटरिंग प्लेट और 4 फर्मे बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने यह सामान गजियावाला स्थित एक कन्स्ट्रक्शन साइट से चोरी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाया। उसने यह सामान अपनी कंस्ट्र्रक्शन साइट से चोरी होने की बात कही।

परिवार बनकर चोरी का गैंग
पूछताछ में गिरोह के सरगना गरीब साहनी ने बताया कि उसके गिरोह में महिलाएं और लड़के भी हैं। वे दिन में कबाड़ बीनने के बहाने शहर के विभिन्न स्थानों पर घूमते हुए रेकी कर उसे जानकारी देते हैं। वह उस जगह जाकर जायजा लेता है और रात के समय अपने गिरोह के अन्य सदस्यों को साथ लेकर चोरी की घटना को अंजाम देता है। चोरी किये गये सामान को टाटा मैजिक लोड करवाकर कबाडिय़ों को बेच देता है। गरीब साहनी के अनुसार वह अपने साथ महिलाओं और लड़कों को इसलिए रखता है, ताकि लोग उन्हें परिवार समझें और उन पर कोई शक न कर।

गिरफ्तार आरोपी
- गरीब साहनी, गोविंदगढ़ आजाद कॉलोनी देहरादून, मूल निवास ग्राम कौरा भरौली, थाना सिंगवाड़ा, दरभंगा, बिहार, गैंग का सरगना।
- दिल चंद साहनी सब्जी मार्केट गांधीग्राम, देहरादून, मूल पता- ग्राम मुस्तफापुर, थाना बिशनपुर, दरभंगा, बिहार।
- राहुल उर्फ सोनू, खुड़बुड़ा मोहल्ला, देहरादून, मूल पता- ग्राम बगलापुर थाना बिशनपुर, दरभंगा, बिहार।
धर्मेंद्र साहनी खुड़बुड़ा मोहल्ला, देहरादून, मूल पता-ग्राम बगलापुर, थाना बिशनपुर, दरभंगा, बिहार।
- मुकेश खुड़बुड़ा मोहल्ला, देहरादून, मूल पता- ग्राम मुजफ्फरपुर, थाना सिमरी, दरभंगा, बिहार।
- पुनीता, खुड़बुड़ा मोहल्ला, देहरादून, मूल पता- ग्राम बगलापुर, थाना बिहपुर दरभंगा, बिहार।
- सोनू खान जवाहर कॉलोनी, थाना कैंट, देहरादून।