- परेड ग्राउंड के आसपास रहेगा जीरो जोन

DEHRADUN: स्वतंत्रता दिवस की परेड के लिए शहर में पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान जारी कर दिया है। करीब दो घंटे के लिए पूरा रूट डावर्ट रहेगा। जबकि परेड ग्राउंड के चारों तरफ, तिब्बती मार्केट से लैंसडोन चौक से कनक चौक से डोंगा हाउस से रोजगार तिराहा से कॉन्वेंट तिराहा को जीरो जोन किया गया है। स्वतंत्रता दिवस परेड के सभी प्रतिभागी आर्मी, पैरा मिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस के वाहन पवेलियन ग्राउंड में पाकर्1 होंगे।

विक्रमों के लिए रूट डायवर्ट

- ख् नंबर रुट (रायपुर रुट) के सभी विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस होंगे

- फ् नंबर रुट (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम चंदरनगर कट से दून चौक से बुद्धा चौक होते हुए वापस एमकेपी चौक की ओर भेजा जाएगा

- भ् नंबर रुट (आईएसबीटी रूट) के सभी विक्रम सहारनपुर चौक से वापस होंगे

- 8 नंबर रूट (कांवली रूट) के सभी विक्रम प्रिंस चौक से वापस घुमा ि1दए जाएंगे

बसों के लिए ये रहेगा डायवर्ट

- आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस घुमा दी जाएंगी

- राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी

- रायपुर रोड से आने वाले सिटी बसें चूना भट्टा से वापस घुमा दी जाएंगी

----------------

ये रहेगी बैरियर व्यवस्था

आउटर प्वॉइंट - ईसी रोड, सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शन लाल चोक, पेसिफिक तिराहा, (प्रत्येक आउटर प्वॉइंट पर क् ट्रैफिक कर्मी, क् चीता पुलिस और संबंधित थाने से एक उपनिरिक्षक नियुक्त रहेंगे)

इनर प्वॉइंट- रोजगार तिराहा, कनक चौक, डोंगा हाउस, लैंसडौन चौक, कान्वेंट तिराहा (क् ट्रैफिक कर्मी मय वायरलेस सेट, संबंधित थाने से क् उपनिरीक्षक,तथा ख् कॉन्स्टेबल) वीवीआईपी पास धारकों को छोड़कर इनर पॉइंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगा।