डाट काली मन्दिर पर जागरण के चलते किया गया रूट डायवर्ट

DEHRADUN:

क्ख् जुलाई की रात को डाट काली मन्दिर पर जागरण और क्फ् जुलाई की शाम तक विशाल भण्डारा होने के कारण इस मार्ग को सरकारी और गैरसरकारी वाहनों के लिए पूरी तरह से बन्द करते हुए अन्य मागरें पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। रोडवेज मण्डलीय प्रबंधक संचालक अनूप रावत ने सड़क पर पांडाल सजा होने के कारण क्ख् जुलाई को दोपहर ख् बजे से रोडवेज बसों का आवागमन बंद कर दिया गया। इसके बाद वाहनों को बिहारीगढ़ होते हुए सहारनपुर और हरिद्वार भेजा गया। दिल्ली और यूपी के अन्य स्थानों को जाने वाले वाहन हरबर्टपुर या डोईवाला से हरिद्वार होते हुए भेजा गया। उन्होंने बताया कि दोनों दिन सरकारी और निजी वाहन सहारनपुर, रुड़की, दिल्ली के लिए मोहण्ड होकर नहीं जा सकेंगे। जबकि रुड़की से देहरादून आने वाले समस्त वाहन हरिद्वार होकर देहरादून आएंगे। औद्यौगिक क्षेत्र के वाहनों को भी इस मार्ग से डायवर्ट रखा जाएगा।

ख्भ् रुपए किराया अधिक

रूट डायवर्ट की इस व्यवस्था की जानकारी सभी उद्योग संचालकों को दे दी गई है। रूट डायवर्ट व ट्रैफिक की यह व्यवस्था बुधवार क्फ् जुलाई की शाम म् बजे तक जारी रहेगी। रोडवेज मण्डलीय प्रबंधक संचालक अनूप रावत ने बताया कि आईएसबीटी से हरिद्वार होते हुए दिल्ली जाने पर रोडवेज की बसों का किराया साधारण बसों में करीब ख्भ् रुपए अधिक लिया जाएगा। हालांकि इस मार्ग के अलावा अन्य मागरें पर चलने वाली अन्य बसों का किराया पूर्व की भांति यथावत रहेगा।