फोटो426.

- मुख्यमंत्री के लिखित आश्वसन के बाद हुआ अनशन समाप्त

- सीएम के ओएसडी व डीएम ने संतों को जूस पिलाकर करवाया अनशन समाप्त

HARIDWAR: गंगा घाटों पर पर्याप्त जलप्रवाह को लेकर धरने पर बैठे संतों ने सीएम के आश्वासन के बाद अपना धरना व अनशन समाप्त कर दिया। अखिल भारतीय सनातन संत समिति का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम ने देहरादून में मिला। सीएम हरीश रावत ने जल विहीन घाटों को लेकर चिन्ता जताई और कहा कि संतों का जीवन बड़ा अनमोल है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को बुलाकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली और दिशा निर्देश जारी करते हुए जल विहीन घाटों पर गंगा की धारा पहुंचाने का आश्वासन दिया। डीएम व सीएम के ओएसडी पुरुषोत्तम शर्मा ने तप पर बैठे स्वामी किताब गिरि, स्वामी भैरव गिरि व स्वामी आत्मानंद को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत विनोद गिरि महाराज ने कहा कि संतों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला और जल विहीन घाटों की स्थिति से उन्हें अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि सीएम ने अपने प्रतिनिधि ओएसडी व डीएम हरवंश चुघ को इस बावत निर्देश दिए। इसके बाद संतों ने अपना धरना समाप्त कर दिया।