- मंगलवार को होगा सेटेलाइट बेस्ड सॉफ्टवेयर का लोकार्पण

- सॉफ्टवेयर की मदद से समय और धन की होगी बचत

>DEHRADUN: राज्यपाल डॉ। केके पाल ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत देहरादून शहर में स्वच्छता के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग द्वारा तैयार सेटेलाइट बेस्ड सॉफ्टवेयर का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि शहर के नागरिकों को समर्पित इस जीनियस व उपयोगी सॉफ्टवेयर द्वारा शहर के कूड़े कचरे के प्रबन्धन व निवारण के लिए नगर निगम देहरादून को एक सुव्यवस्थित प्रणाली व समाधान उपलब्ध कराया जा रहा है, जो जनसहभागिता के दृष्टिकोण पर आधारित है। जिसके अन्तर्गत शहर में गन्दगी, कूड़े और कचरे के स्थानों को चिहिन्त कर उसके निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय तकनीक प्रणाली विकसित की गई है। जिसमें समय व धन दोनों की बचत भी है।

सॉफ्टवेयर का प्रयोग करे निगम

राज्यपाल ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर में स्वच्छ भारत डिजिटल इंडिया तथा स्मार्ट सिटी जैसे देश के तीनों महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं। स्वच्छ भारत के लिए डिजिटल इंडिया के तहत सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। शहर में स्वच्छता होगी तो निश्चित ही वह स्मार्ट सिटी भी बनेगा। उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर द्वारा जो डिवाइसेस व तकनीक उपलब्ध कराई जा रही हैं, नगर निगम जनहित में उनका पूरा उपयोग करे। ग्राउंड लेवल पर काम करने वाले इसका सही उपयोग कर सकें। इस दौरान सॉफ्टवेयर की प्रतियां नगर निगम देहरादून के कमिश्नर नितिन भदौरिया व नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल को सौंपी गई।