बोले-महिला संंबंधी अपराधों पर प्रमुखता से करेंगे कार्रवाई, अपराधी को नहीं बख्शेंगे

देहरादून, 3 जनवरी (ब्यूरो)।
डीजीपी अभिनव कुमार ने नववर्ष 2024 के लिए तय की गई प्राथमिकताओं को लेकर कहा कि भारत सरकार व पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) के सभी मापदंडों में बेहतर प्रदर्शन कर उत्तराखंड पुलिस का टारगेट पुलिस व्यवस्था में टॉप-5 स्टेट में स्थान बनाने का रहेगा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि महिलाओं संबंधी व साइबर क्राइम पर प्रमुखता से कार्रवाई की जाएगी।

इन पर रहेगा फोकस
-कानून व्यवस्था
-केस वर्कआउट के लिए तकनीक
-कर्मियों की ट्रेनिंग
-चार धाम यात्रा
-कांवड़ यात्रा
-लोकसभा चुनाव
-आपदा प्रबंधन
-नेशनल गेम्स

एसडीआरएफ को मजबूत करेंगे
पुलिस में खाली पदों को भरने का प्रयास करेंगें। विभागीय प्रमोशंस समयबद्ध, पारदर्शी रूप से सभी स्तर पर कराए जाएंगे। कहा, आईपीसी, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संबंध में ट्रेङ्क्षनग माड्यूल तैयार कर सभी विवेचकों को ट्रेंड कराया जाएगा। ड्रग्स फ्री देवभूमि के मिशन को आगे बढ़ाते हुए एनफोर्समेंट व अवेयरनेस पर जोर दिया जाएगा। ट्रैफिक का बेहतर मैनेजमेंट, रोड एक्सीडेंट्स में कमी लाना प्राथमिकता रहेगी। इस मौके पर एडीजी प्रशासन अमित सिन्हा, एडीजी एलओ एपी अंशुमान भी मौजूद रहे।


देश में अव्वल रही उत्तराखंड पुलिस
एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान ने बताया कि वर्ष 2023 में संगठित क्राइम, नकल माफियाओं, गैंगस्टर्स के विरुद्ध कार्रवाई की गई। बताया, एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार लूट, चोरी की संपत्ति बरामदगी में वर्ष 2021 में 68.7 प्रतिशत व वर्ष 2022 में 86.3 प्रतिशत बरामदगी के साथ उत्तराखंड राज्य देश में प्रथम स्थान पर रहा। जबकि, संपत्ति बरामदगी का राष्ट्रीय औसत 30.2 प्रतिशत है। स्टेट में भारतीय दंड विधान के तहत वर्ष 2022 में कुल 16549 केस दर्ज हुए। जबकि, वर्ष 2023 में 15797 मुकदमे दर्ज हुए। ऐसे ही वर्ष 2023 में संगीन अपराधों में फरार कुख्यात अपराधियों सहित कुल 432 वांटेड क्रिमिनल्स अरेस्ट किए गए और संगठित एवं संगीन अपराधों में शामिल 288 क्रिमिनल्स के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई की गई।


पुलिस की सफलता पर एक नजर
-दो सालों में गैंगस्टर एक्ट में अरेस्ट आरोपियों से 30 आरोपितों की ओर से अर्जित 186 करोड़ की संपत्ति जब्त।-वर्ष 2023 में पोक्सो एक्ट के तहत 93 परसेंट मामलों का अनावरण।-देश के थानों की समीक्षा में जनपद चंपावत के थाना बनवसा का देश के टाप-3 में स्थान
-वर्ष 2023 में राज्य में 4 वीवीआईपी व 2049 वीआईपी भ्रमण कार्यक्रमों को कराया संपन्न।
-एसडीआरएफ की ओर से वर्ष 2023 में कुल 2002 लोगों व 214 पशुओं को रेस्क्यू किया गया।