- विधायक मुन्ना सिंह चौहान रहे मौजूद

- महिलाओं की आय बढ़ाने का लक्ष्य

देहरादून,

पं.दीनदयाल उपाध्ययाय ऋण योजना के तहत विकासनगर बहुउद्देशीय किसान सहकारी समिति में कृषकों व स्वयं सहायता समूहों को ऋण के चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि सरकार किसानों व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के माध्यम से कार्य कर रही महिलाओं की आय बढ़ाने के प्रयास कर रही है। इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर छोटी खेती-किसानी या स्वरोजगार के अन्य माध्यमों से अपने परिवार की रोजी-रोटी चला रहे हैं। जीरो फीसद ब्याज दर पर मिलने वाले ऋण से रोजगार के बेहतर साधन बनाए जा सकते हैं, इसके लिए उन्होंने सभी को प्रेरित भी किया।

नहीं देना होगा ब्याज

महिला समूहों की पदाधिकारियों व क्षेत्र के किसानों को जीरो फीसद ब्याज दर पर मिलने वाले ऋण के चेक प्रदान करते हुए विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि समितियों के माध्यम से दिए जा रहे इस ऋण पर उन्हें किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना है। वह इस पैसे से अपने कारोबार व खेती को बेहतर बनाकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। सरकार किसानों को बीज, खाद व एमएसपी पर उनकी फसल की खरीद कर रही है, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ मिल सके। चार महिला सहायता समूहों को 50 हजार रुपये और पांच कृषकों को एक-एक लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विकासनगर के ब्लॉक प्रमुख जस¨वदर सिंह, सहकारी समिति हरबर्टपुर अध्यक्ष संदीप त्यागी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, नरेंद्र तोमर, रमेश पुंडीर, सौरभ गुप्ता, जितेंद्र ¨रकू, किरण नेगी, प्रियंका, समून अहमद, नीरज ठाकुर, अनिल कुमार, प्रवेश कुमार आदि उपस्थित रहे।