HARIDWAR: मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि उन्होंने अभी अपनी तपस्या को मात्र विराम दिया है। अगर मांगों को पूरा नहीं किया तो वह फिर से गंगा रक्षा को तप शुरू कर देंगे। जगजीतपुर स्थित मातृसदन आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि ब्रह्मलीन पूर्व प्रोफेसर ज्ञानस्वरूप सानंद की गंगा रक्षा संबंधी मांग को पूरा कराने के लिए मातृसदन कृत संकल्पित है, जिससे उनकी मांगों को पूरा कराकर गंगा की अविरलता और निर्मलता को बचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मांगों को पूरा कराने के लिए उन्होंने तप शुरू किया था, जिसे अभी इसलिए विराम दे दिया गया है, क्योंकि मांगों को पूरा कराने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे वह अभी मांगों को लेकर शासनादेश जारी होने का इंतजार करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो वह फिर से अपना तप शुरू कर देंगे। क्योंकि मातृसदन का उद्देश्य केवल गंगा रक्षा कर धरती पर जीवन को बचाना है। उन्होंने फिर से दोहराया कि अगर अखाड़ों को कुंभ क्षेत्र की जमीन दी गई तो वह हाईकोर्ट जाएंगे। कहा कि अखाड़ों की जमीन पर बनाए गए अपार्टमेंट की भी जांच हो।