आई-एक्सक्लूसिव

आरबीआई का इश्यू ऑफिस न होने का नुकसान, कानपुर से आती है करेंसी।

-दून में इश्यू ऑफिस के लिए सैद्धांतिक सहमति, आधारभूत ढांचे की अड़चन

-कानपुर की जगह दून से हो करेंसी का मूवमेंट, तो न झेलनी पडे़ दिक्कत

DEHRADUN: नोटबंदी का संकट यूं तो हर जगह है, लेकिन देहरादून पर इसकी मार ज्यादा दिख रही है। वजह, करेंसी के लिए आरबीआई के कानपुर इश्यू ऑफिस पर डिपेंड होना है। आरबीआई दून में इश्यू ऑफिस खोलने के लिए सैद्धांतिक तौर पर सहमत है, लेकिन इसके लिए आधारभूत ढांचा खड़ा नहीं हो पा रहा। नतीजतन, करेंसी के कानपुर से दून पहुंचने में ज्यादा टाइम लगता है। दून में इश्यू ऑफिस होता, तो पूरे उत्तराखंड में भी करेंसी का मूवमेंट आज की स्थिति में ज्यादा फास्ट होता और लोगों को कम परेशानी होती।

एनडी तिवारी ने किए थे प्रयास

दून में इश्यू ऑफिस के लिए आरबीआई को सैद्धांतिक तौर पर सहमत करने में पूर्व सीएम एनडी तिवारी की अहम भूमिका रही। मसूरी के एक प्रोग्राम में आरबीआई के गवर्नर को उत्तराखंड की जटिल भौगोलिक स्थितियों की उन्होंने जानकारी देते हुए इश्यू ऑफिस की जरूरत बताई थी।

अभी ऐसे पहुंचती है करेंसी

टकसाल में छपने के बाद करेंसी सबसे पहले आरबीआई के कानपुर स्थित इश्यू ऑफिस पहुंचती है। कानपुर से यह करेंसी दून के भ् बैंकों की करेंसी चेस्ट में पहुंचाई जाती है।

तब यूं पहुंचती करेंसी

अगर दून में इश्यू ऑफिस होता तो टकसाल से करेंसी सीधे दून पहुंचती। ऐसे में कानपुर से करेंसी दून पहुंचने में लगने वाला समय भी बचता और लोगों को जल्द करेंसी मिल पाती।

दून के 0भ् करेंसी चेस्ट

फ्-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

ख्-पंजाब नेशनल बैंक

फ्-बैंक ऑफ पटियाला

ब्-ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

भ्-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

बैंकों की स्थिति-एक नजर

ब्क्

बैंक दे रहे उत्तराखंड में अपनी सेवाएं

ख्ख्भ्0

हैं ब्क् बैंकों की पूरे राज्य में शाखाएं

ख्ख्00

हैं पूरे उत्तराखंड में संचालित एटीएम

भ्फ्क्

शाखाएं हैं देहरादून जिले के अंतर्गत

800

से ज्यादा है देहरादून जिले में एटीएम

भ्म्

हैं पूरे राज्य में बैंकों के करेंसी चेस्ट

वर्जन---

-अभी हमारे पास वॉल्ट नहीं है, इसलिए इश्यू ऑफिस कानपुर से पैसा बैंकों के करेंसी चेस्ट में सीधे पहुंचाया जाता है। हमारे पास जब वॉल्ट यानी स्ट्रांग रूम की उपलब्धता होगी, तो हम दून समेत उत्तराखंड के सभी बैंकों को सीधे करेंसी उपलब्ध कराने की स्थिति में होंगे। इस व्यवस्था से करेंसी उपलब्ध कराने में तेजी आएगी। वैसे, आज की स्थिति में हमारे पास पर्याप्त करेंसी है।

-सुब्रत दास, प्रभारी रीजनल मैनेजर, आरबीआई, देहरादून।

ये भी हैं कुछ जानकारियां--

-उत्तराखंड में रीजनल ऑफिस ने ख्00म् से काम करना शुरू किया है।

-फिलहाल किराये के भवन में संचालित हो रहा है रीजनल ऑफिस

-आरबीआई का अपना भवन आईटी पार्क में बनाया जाना प्रस्तावित है।

-देश में है क्8 इश्यू ऑफिस, उत्तराखंड शुरू से कानपुर से कवर।