i next ने किया था गोरखधंधे का खुलासा

असल में, होटल में तीन हजार से अधिक के रूम में स्टे करने पर दस परसेंट सेल्स टैक्स होटल स्वामी को अदा करना पड़ता है। जबकि तीन से कम और एक हजार से अधिक के रूम पर स्टे करने पर टैक्स की दर घटकर पांच परसेंट रह जाती है। इसी टैक्स को बचाने के लिए राजधानी में पेईंग गेस्ट का यह खेल चल रहा था। जिसमें अधिकारियों की मिलीभगत भी शामिल थी। मामले को आई नेक्स्ट ने 16 अप्रैल को प्रमुखता से उठाते हुए बताया था कि कैसे यह गोरखधंधा दून में संचालित हो रहा है। कैसे पंजीकृत गेस्ट हाउस में रूम रेंट एक हजार से लेकर साढ़े छह हजार के बीच लिया जा रहा है। सबूत के तौर पर आई नेक्स्ट के पास उन सभी पेईंग गेस्ट हाउस और मैनेजर्स की रिकॉर्डिंग मौजूद थी जिनका जिक्र खबर में किया था।

Recording है मौजूद

आई नेक्स्ट में खबर प्रकाशित होने के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ पेईंग गेस्ट हाउस मालिकों में खलबली मच गई थी। दोषी अधिकारी मामले की लीपापोती करने में जुट गए थे, लेकिन जिलाधिकारी डा। बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। लेकिन इसी बीच आचार संहिता के चलते मामले की जांच ठंडे बस्ते में चली गई। लेकिन मई माह की शुरुआत में आचार संहिता समाप्त होने पर दोबारा से शुरू हुई जांच में आई नेक्स्ट की खबर सही पाए जाने पर छह पेईंग गेस्ट हाउस के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। ये वही पेईंग गेस्ट हाउस हैैं, जिनका जिक्र खबर में किया गया था।

इनको हुआ नोटिस जारी

कमला निवास, पटेल रोड

आशियाना पेईंग गेस्ट हाउस, कर्जन रोड

राजधानी पेईंग गेस्ट हाउस, टर्नररोड

समर निवास पेईंग गेस्ट हाउस, राजपुर रोड

राधा गेस्ट हाउस, ग्र्रीन पार्क

ब्लोसमदून पेईंग गेस्ट हाउस, सहस्रधारा रोड

Official record में दो रूम

आई नेक्स्ट की तहकीकात में साफ हुआ कि पेईंग गेस्ट हाउस के रूप में पंजीकृत सिनोल गांव में नदी किनारे स्थित रिवर स्टोन होटल में रूम रेंट साढ़े छह हजार रुपए पर डे हैं। इसके अलावा यहां पार्टी के सभी अरेजमेंट मौजूद होने के साथ होटल की सारी सुविधाएं हैं। विभागीय रिकॉर्ड में यहां दो रूम दिखाए गए थे, जबकि आई नेक्स्ट की तहकीकात में साफ हुआ कि होटल में दो नहीं बल्कि नौ रूम हैं। जांच के बाद रिवर स्टोन होटल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

लाख टके का सवाल

राजधानी में विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार 51 पेईंग गेस्ट हाउस पंजीकृत हैं, लेकिन विभाग द्वारा मात्र उन्हीं गेस्ट हाउस के खिलाफ नोटिस जारी करने की कार्रवाई की गई है जिनका खुलासा आई नेक्स्ट ने अपनी खबर में किया था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अन्य गेस्ट हाउस पूरी तरह से पाक साफ है। हालांकि क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी योगेन्द्र कुमार गंगवार का कहना है कि खबर के बाद कई दौर की मीटिंग सिटी के पेईंग गेस्ट हाउस मालिकों के साथ की जा चुकी है। जिसमें उन्हें गाइडलाइन के अनुसार पेईंग गेस्ट हाउस संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। यदि फिर भी कोई नियम के विरुद्ध पेईंग गेस्ट हाउस संचालित करता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

'आई नेक्स्ट के खुलासे के बाद जांच में खबर सही पाई गई। जिस कारण छह पेईंग गेस्ट हाउस के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा राजपुर के सिनोल गांव स्थित रिवर स्टोर होटल के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.'

-योगेन्द्र कुमार गंगवार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी