- रूरल एजुकेशन सोसायटी के साथ शिक्षा विभाग चलाएगा अभियान

- शिक्षा विभाग हर साल नया सत्र शुरू होने पर चलाता है अभियान

VIKASNAGAR: नौनिहालों को शिक्षित करने के लिए रूरल एजुकेशन सोसायटी और शिक्षा विभाग मिलकर अभियान चलाएंगे। इसके लिए सोसाइटी नगर क्षेत्र की बंग्ला बस्ती व मुस्लिम बस्ती से विभाग के साथ अभियान शुरू करेगी। अभियान का मकसद ज्यादा से ज्यादा च्च्चों को स्कूल में एडमिशन दिलाना है।

हर च्च्चे को शिक्षित करने की मुहिम

हर वर्ष नया शिक्षा सत्र शुरू होने पर शिक्षा विभाग प्रत्येक नौनिहाल को स्कूल में दाखिला दिलवाने के लिए अभियान चलाता है। इसके बाद भी परिणाम अपेक्षा के अनुकूल नहीं मिलते। स्कूल न जाने वाले नौनिहालों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए जीवनगढ़ की रूरल एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी ने पिछले एक सप्ताह से अभियान शुरू किया हुआ है जिसमें अभी तक सोसायटी एक दर्जन नौनिहालों को स्कूल में प्रवेश दिला चुकी है। सोसाइटी के सदस्य आसिफ़ ने बताया कि इस सप्ताह शिक्षा विभाग के साथ मिलकर अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए नगर की बंग्ला बस्ती, मुस्लिम बस्ती के साथ ही अल्पसंख्यक बाहुल्य ग्राम पंचायत ढकरानी को पहले चरण के लिए चिन्हित किया गया है। कहा कि सोसायटी का लक्ष्य प्रत्येक घर में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा कर नौनिहालों को अनिवार्य शिक्षा से जोड़ना है। कहा कि शिक्षा विभाग के कर्मियों के साथ संयुक्त अभियान चलाने से अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी आसानी से मुहैया कराई जा सकती है। उधर, विकासनगर संकुल के सीआरसी सरदार हर¨जदर सिंह ने बताया कि सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे अभियान को विभाग पूरा सहयोग देगा व सीआरसी स्वयं सोसायटी के सदस्यों के साथ संपर्क अभियान में शामिल होकर हर नौनिहाल को अनिवार्य शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करेंगे।