- स्मार्ट सिटी ने सुभाष रोड क्षेत्र की करीब 15 हजार की आबादी के लिए बिछाई 5 किमी। नई राइजिंग मेन
- राइजिंग मेन को ओवर हेड टैंक से न जोड़े जाने से उपभोक्ताओं को नहीं मिल योजना का लाभ

देहरादून (ब्यूरो): छह माह से राइजिंग मेन का पानी परेड ग्राउंड में जल संस्थान के अंडर ग्राउंड शम्प में स्टोर किया जा रहा है। योजना के मुताबिक राइजिंग मेन का पानी सीधे ओवर हेड टैंक से जोड़ा जाना था, जिसे अब तक नहीं जोड़ा गया है, जिससे योजना का सीधा लाभ पब्लिक को नहीं मिल पा रहा है। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि ओवर हेड का ट्रायल चल रहा है। लेकिन छह माह से कौन सा ट्रायल चल रहा है, यह किसी के गले नहीं उतर पा रहा है।

ये थी योजना
सुभाष नगर रोड से लगे सर्वे चौक, ईसी रोड, न्यू रोड और गांधी रोड आदि क्षेत्रों में पानी की समस्या है, जिसे दूर करने के लिए स्मार्ट सिटी को पांच ट््यूबवेलों से राइजिंग मेन बिछाकर परेड ग्राउंड स्थित 25 लाख लीटर के ओवर हेड टैंक में छोडऩी थी, ताकि टैंक पूरा भरे और इससे लाभान्वित होने वाले उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी मिल सके। स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने परेड ग्राउंड और बद्री रोड एक के एक-एक और नेहरू कालोनी के तीन ट्यूबवेलों से राइजिंग मेन बिछाकर परेड ग्राउंड में लाकर इतिश्री कर ली। फिलहाल राइजिंग मेन का पानी अंडर ग्राउंड शम्प में डालकर पम्प के सहारे ओवर हेड टैंक में चढा जल संस्थान पानी की सप्लाई कर रहा है, जिससे योजना का उद्देश्य हल नहीं हो रहा है।

राइजिंग मेन लीकेज होने का सता रहा डर
स्मार्ट सिटी राइजिंग मेन को ओवर हेड टैंक से कनेक्ट करने से डर रहा है। जानकारों की मानें तो राइजिंग मेन चालू करने के दौरान जगह-जगह लीकेज आ गई थी। तब फव्वारा चौक के पास हुए लीकेज से कई सवाल खड़े हो गए थे। यह स्थिति तब आई जब राइजिंग मेन का पानी जल संस्थान के अंडर ग्राउंड शम्प में स्टोर किया जा रहा है। ऐसे में यदि राइजिंग मेन को 18 मीटर ऊंचे टैंक से जोड़ा जाता है, तो पूरे प्रेशर के साथ पानी बैक मारेगा, जिससे लीकेज की संभावनाएं बढ़ सकती है।

बात करने से कतरा से अफसर
इस संबंध में जब स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से बात की गई, तो कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। एक अधिकारी ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि राइजिंग मेन का काम पूरा होकर जल संस्थान पानी की सप्लाई कर रहा है। ओवर हेड टैंक तक राइजिंग मेन बिछा दी गई है। आजकल टैंक का ट्रायल चल रहा है। जल्द ही राइजिंग मेन को डायरेक्ट ओवर टैंक भरकर पेयजल आपूर्ति शुरू की जाएगी।

मुझे इस बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। इस संबंध में स्मार्ट सिटी के अफसरों से बात कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, ताकि उपभोक्ताओं को शीघ्र इसका लाभ मिल सके।
सोनिका, डीएम एवं सीईओ, स्मार्ट सिटी