देहरादून (ब्यूरो)। पलटन बाजार सौन्दर्यीकरण के शुरुआती प्रोजेक्ट में एक काम बिजली से चलने वाले गोल्फ कार्ट चलाने का भी था। दावा किया गया था कि गोल्फ कार्ट की सुविधा प्रेगनेंट महिलाओं और विशेष जरूरत वाले लोगों को दी जाएगी। लेकिन गोल्फ कार्ट कब इस प्रोजेक्ट से गुम हो गया पता ही नहीं चला। अब पलटन बाजार ब्यूटीफिकेशन प्रोजेक्ट में गोल्फ कार्ट कहीं नहीं है।

छज्जे बनाने का भी पता नहीं
इस अलावा पलटन बाजार की सभी दुकानों को एक जैसे रूप में ढालने और एक जैसे से कलर से रंगने का भी शुरुआती प्रोजेक्ट में जिक्र किया गया था। दुकानों को एक जैसी बनाने के लिए पलटन बाजार की सभी दुकानों के छज्जे भी तोड़े गये थे। लेकिन, अब एक जैसी छज्जे बनाने का काम भी अधर है। बाजार के व्यापारी बार-बार तोड़े गये छज्जे बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल इस पर कोई काम नहीं हो रहा है। होगा भी या नहीं अब तक पता नहीं है।

कई बार उखड़ गई टाइल्स
कई महीनों तक पलटन बाजार की संकरी रोड खोदकर दुकानदारी प्रभावित करने और लोगों के लिए समस्या पैदा करने के बाद अब बाजार में सीवर लाइन और नालियों को काम पूरा हो गया है। इसके बाद सड़क पर टाइल्स बिछाई गई। लेकिन, टाइल्स में कई बार उखड़ गई है। इन टाइल्स के ज्यादा दिन तक बने रहने की संभावना भी काफी कम है। इसके अलावा नई नाली बनाने के बावजूद पुरानी नाली बंद नहीं की गई। जिससे बरसात के दिनों में पुरानी चोक नालियों से पानी दुकानों में घुस गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

एंट्री प्वॉइंट पर भी काम नहीं
पलटन बाजार के एंट्री प्वॉइंट खूबसूरत बनाने का काम भी अब तक शुरू नहीं हो पाया है। प्रोजेक्ट में भी अब एंट्री प्वॉइंट के ब्यूटीफिकेशन का कोई जिक्र नहीं है। हालांकि प्रोजेक्ट की लागत अब भी पहले की तरह 13.81 लाख दर्शाई जा रही है और दावा किया जा रहा है कि पलटन बाजार ब्यूटीफिकेशन का 47 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।