देहरादून (ब्यूरो) स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे 22 कार्यों में से 16 कार्य अभी तक पूरे हो चुके हैं। मात्र 6 काम बचे हुए हैं। बचे हुए कार्यों पर भी दिन-रात काम चल रहा है। निर्माण कार्यों में लापरवाही बरत रहे ठेकेदारों और कंपनियों पर एक्शन लिया जा रहा है। हरिद्वार रोड का काम कर रही सत्य साईं कंपनी के खिलाफ डीएम एवं सीईओ ने हाल ही में कार्यों की धीमी गति पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दरअसल स्मार्ट सिटी हमेशा ही मेयर के साथ विधायकों के निशाने पर रही है। यहां तक कि शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल भी गाहे-बगाहे नाराजगी जता चुके हैं, लेकिन स्मार्ट सिटी के काम आखिरी दौर में आते-आते सबके सुर बदल गए हैं। अब सभी को स्मार्ट सिटी के काम नजर आने लगे हैं।

स्मार्ट रोड के काम 90 परसेंट पूरे
पीआईयू के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुश ने बताया कि चकराता रोड, राजपुर रोड, हरिद्वार रोड और ईसी रोड को स्र्माट रोड के रूप में डेवलप किया जा रहा है। स्मार्ट रोड 7 मीटर चौड़ी होंगी। सड़क के दोनों ओर 1.8 मीटर के फुटपाथ बनाए जा रहे हैं। सड़कों को फुलवारी और प्लांटेशन से सजाया जा रहा है। बिजली पोल अंडर ग्राउंड किए जा रहे हैं। स्मार्ट रोड पर बिजली और अन्य कंपनियों के तार खुले में कहीं पर भी नजर नहीं आएंगे। उन्होंने बताया कि अब तक स्मार्ट रोड का काम 90 परसेंट तक पूरे हो गए हैं।

एडवाइजरी फोरम की हुई मीटिंग
फ्राइडे को देहरादून स्मार्ट सिटी की 25वीं एडवाइजरी लेवल फोरम की मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग में मेयर सुनील उनियाल गामा का कार्यकाल आज पूरा होने पर उन्हें सफल कार्यकाल की फोरम के मेंबर और सांसद नरेश बंसल, विधायक राजपुर खजान दास, उमेश शर्मा काऊ ने सराहना की। इस अवसर पर सभी मेेंबर्स ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। मेयर ने कहा कि अब स्मार्ट सिटी का स्वरूप दिखने लगा है। इस दौरान सभी मेंबर्स ने हरिद्वार रोड के कार्यों को पूरा करने के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही ऊर्जा निगम को शीघ्र बिजली के तारों को अंडरग्राउंड करने के साथ ही ग्रीन बिल्डिंग के कार्य में तेज लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएम और स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका, एसई जगमोहन चौहान समेत पेयजल, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, पुलिस आदि विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

dehradun@inext.co.in