आज से मौसम के साफ रहने की संभावना

DEHRADUN: उत्तराखंड में शनिवार से बदले मौसम के मिजाज से चारधाम समेत ऊंची चोटियों पर जमकर बर्फ हुई। गंगोत्री और यमुनोत्री में तीन फुट तक बर्फ गिरी है। वहीं चोटियों पर बर्फबारी के बाद पर्वतीय इलाकों में ठिठुरन भी महसूस होने लगी है। उधर, मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। पहाड़ और मैदान दोनों ही जगह तापमान सामान्य के आसपास बने रहेंगे।

पिथौरागढ़ की चोटियों पर हिमपात

सोमवार को मेघों ने चोटियों को बर्फ से लकदक कर दिया। गढ़वाल मंडल में चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के साथ ही तमाम चोटियों पर बर्फबारी हुई। चमोली, रुद्रप्रयाग व पौड़ी जनपदों में कुछेक स्थानों पर बारिश हुई। वहीं कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ की चोटियों पर हिमपात हुआ, जबकि नैनीताल समेत कुछ जगह ओलावृष्टि और हल्की फुहारें पड़ीं। उधर, राज्य मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम से सूबे में मौसम खुलना शुरू हो गया था। मंगलवार को मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है। धूप निखरेगी, लेकिन पहाड़ों में हुई बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के असर के फलस्वरूप पारा ज्यादा उछाल नहीं भर पाएगा।