देहरादून (ब्यूरो) जानकारों का कहना है कि दून में बारिश न के बराबर हो रही है। इसका सीधा असर अंडर ग्राउंड वाटर पर पड़ेगा। अंडर ग्राउंड वाटर रिचार्ज न होने से वाटर टेबल और नीचे खिसक जाएगा, जिससे भीषण गर्मी में ट््यूबवेलों का डिस्चार्ज भी घट सकता है। डिस्चार्ज कम होने से पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। पहले ही राजधानी के कई इलाकों में पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है, वहीं बारिश की कमी किल्लत को और बढ़ा सकती है।

डिमांड ज्यादा, सप्लाई कम
शहर की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ट्यूबवेल पर आधारित है। 80 परसेंट ट्यूबवेल और 20 परसेंट ग्रेविटी वाटर से जलापूर्ति होती है। जल संस्थान के अफसरों के मुताबिक डिमांड ज्यादा होने के कारण कुछ क्षेत्रों में दिक्कत हो रही है। गर्मी में लोड अधिक पडऩे के कारण ट्यूबवेलों में भी खराबी आ जाती है, जिससे किल्लत बढ़ जाती है। आजकल कई ऐसे ट्यूबवेलों का मेंटेनेंस किया जा रहा है।

चिन्हित किए जा रहे एरिया
जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता राजीव सैनी का कहना है कि जिन इलाकों में पानी की किल्लत होने की संभावना है उनको लिस्टेड किया जा रहा है। पिछले साल जिन इलाकों को चिन्हित किया गया था वहां अधिकांश इलाकों में ट्यूबवेल का निर्माण शुरू किया गया है। जिन इलाकों में ज्यादा दिक्कतें हैं वहां टैंकरों से व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही चिन्हित इलाकों में जलापूर्ति के पुख्ता इंतजाम करने की रणनीति बनाई जाएगी।

इन इलाकों में ज्यादा दिक्कत
- आईटी पार्क
- सहस्रधारा रोड
- कृषाली गांव
- कुल्हान मानसिंह
- राजपुर रोड
- डीएल रोड
- मसूरी रोड
- गढ़ी कैंट
- जीएमएस रोड
- राजेंद्र नगर
- कारगी
- शांति विहार
- वसंत विहार

आईएसबीटी में जल संकट, यात्री परेशान
आईएसबीटी ऋषिकेश परिसर में जल संकट से परेशानी बढ़ गई है। पिछले दो दिनों से आईएसबीटी में पेयजल व सुलभ शौचालय में पेयजल आपूर्ति बाधित है, जिसके कारण पानी के पानी व शौचालय में जल संकट खड़ा हो गया है। आईएसबीटी परिसर स्थित ट्यूबवेल का संचालन गुरुवार को भी बाधित रहा। परिवहन निगम के ऋषिकेश डिपो के एजीएम प्रतीक जैन ने कहा कि इस संबंध में नगर निगम, ऊर्जा निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। पानी की कमी के कारण यात्रियों की खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बकाए पर काटा कनेक्शन
बता दें कि बीते शनिवार को ऊर्जा निगम ने बकाया बिल होने का हवाला देकर आईएसबीटी के ट्यूबवेल का कनेक्शन काटा था, जिसके बाद आईएसबीटी में जल संकट खड़ा हो गया था। इसके बाद परिवहन निगम ने ऊर्जा निगम से यात्रियों की समस्या को देखते हुए कनेक्शन जोडऩे का आग्रह किया था।

जनरेटर से चला रहे ट््यूबवेल
ऊर्जा निगम का कहना है कि सोमवार को कनेक्शन जोड़ दिया गया था। लेकिन परिवहन निगम के कर्मियों का कहना है कि ट््यूबवेल को जनरेटर से संचालित किया जा रहा है, जिससे आईएसबीटी में महज एक घंटे के लिए जलापूर्ति की जा रही है। यह पानी एक से दो घंटे में ही खत्म हो रहा है।

dehradun@inext.co.in