देहरादून (ब्यूरो)। क्रिसमस व न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चंद दिन शेष रह गए हैं। तैयारियां जोरों पर हैं। टूरिस्ट लगातार फेमस टूरिस्ट डेस्टीनेशंस के लिए बुकिंग करने पर जुटे हुए हैं। सबसे ज्यादा बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के टीआरएच के लिए आ रही हैं। बताया गया है कि जीएमवीएन के कई ऐसे टीआरएच हैं, जहां एडवांस ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है। इनमें खासकर औली, चीला, मसूरी, धनौल्टी, लैंसडाउन जैसे स्थान हैं। जहां बुकिंग शत-प्रतिशत पूरी हो चुकी है। इसके अलावा अन्य स्थानों के लिए भी बुकिंग कॉन्टीन्यू जारी है।

मिडनाइट तक डीजे ऑन
क्रिसमस व न्यू इयर सेलिब्रेशन के बीच दिख रहे टूरिस्ट में उत्साह को देखते हुए जीएमवीएन ने भी टूरिस्ट की खातिरदारी पूरी तरह करने का प्लान कर दिया है। शायद यह पहला मौका होगा, जब टूरिस्ट को अट्रैक्ट करने के लिए जीएमवीएन के टीआरएच में क्रिसमस व न्यू इयर के मौके पर रात 12 बजे तक सेलिब्रेशन करने की मंजूरी दी गई है। टीआरएच के मैनेजरों को यह भी अधिकार दे दिए गए हैं कि वे ठंड से टूरिस्ट को राहत देने के लिए कैंप फायर का इंतजाम करेंगे। सेलिब्रेशन के लिए डीजे की धुनों पर थिरकने के लिए म्यूजिक का प्लान भी तैयार किया गया है। इसके अतिरिक्त आर्डर पर पहाड़ के लजीज व्यंजनों को भी परोसेंगे।

मैनेजर को दिए गए डिस्काउंट के अधिकार
जीएमवीएन मैनेमेंट ने आने वाले टूरिस्ट को डिस्काउंट तक के अधिकार दे दिए हैं। कहा गया है कि उनके पास जो कस्टमर्स (टूरिस्ट) लंबे समय से टीआरएच में आ रहे हैं, उनके 10 परसेंट तक की छूट सुपर डीलक्स रूम में दी जा सकती है। बताया गया है कि इसकी सबसे बड़ी वजह टूरिस्ट को अपनी ओर अट्रैक्ट करना है। गढ़वाल मंडल विकास निगम के एमडी स्वाती भदौरिया के अनुसार इस बार न्यू इयर के मौके पर लगातार टूरिस्ट में इजाफा देखने को मिल रहा है।

पिक एंड ड्रॉप फैसिलिटी भी
जीएमवीएन ने कुछ महत्वपूर्ण टूरिस्ट डेस्टीनेशन के लिए टूरिस्ट के पिक एंड ड्रॉप तक की व्यवस्थाएं सुदृढ़ की हैं। खासकर ये सुविधा एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के लिए उपलब्ध रहेगी। एयरपोर्ट या स्टेशन पर आने वाले टूरिस्ट को उनके बुक किए गए टूरिस्ट रेस्ट हाउस तक ले जाने की व्यवस्था होगी। जिससे टूरिस्ट को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। हालांकि, टूरिस्ट को इसके लिए भुगतान भी करना पड़ेगा।

जीएमवीएन के 86 टीआरएच
जीएमवीएन के पास इस वक्त 86 टीआरएच मौजूद हैं। जिनमें से करीब एक दर्जन से अधिक ऐसे टीआरएच हैं। जिनमें शत-प्रतिशत बुकिंग पूरी हो चुकी है। जबकि कुछ में 50 परसेंट तक और किसी भी अभी ऑनलाइन बुकिंग जारी है। रूम्स में एसी, सुपर डीलक्स, डीलक्स, सेमी डीलक्स, इको हट व डारमैट्री शामिल हैं।

2500 से 7 हजार रुपए तक किराया
अक्सर, टूरिस्ट जीएमवीएन के टीआरएच पर सबसे ज्यादा भरोसा किया करता है। बुकिंग फुल होने के बाद ही वह दूसरे होटलों या फिर रेस्टोरेंट की तरफ जाता है। ऐसे में जीएमवीएन के टीआरएच में रूम्स का किराया भी ढाई हजार से 7 हजार रुपए तक है, जबकि 300 रुपए डॉरमेट्री का चार्ज किया जाएगा।