- कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर किया प्रदर्शन

- समस्याएं हल न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

DEHRADUN: डीएवी पीजी कॉलेज में अव्यवस्थाओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व छात्रों ने कॉलेज कैंपस में प्रदर्शन किया। छात्रों ने अव्यवस्थाओं के लिए कॉलेज प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए जल्द समाधान की मांग की। छात्रों ने मामले में कॉलेज प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंप ख्ब् घंटे में समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

ख्ब् घंटे में हो समाधान

गुरुवार को परिषद के कार्यकर्ताओं ने कपिल शर्मा के नेतृत्व में समस्याओं के समाधान को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कॉलेज प्रिंसिपल डा। आके वर्मा को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने ख्ब् घंटे के भीतर इन समस्याओं का समाधान किए जाने की मांग की। उनका कहना है कि स्नातक फ‌र्स्ट सेमेस्टर एग्जाम का रिजल्ट जल्द डिक्लेयर किया जाए। बताया कि कॉलेज में सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। इसी के साथ कॉलेज में शौचालयों की व्यवस्था ठीक कराए जाने, क्लासेज में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था, पीने के पानी आदि की व्यवस्था किए जाने की मांग की। इसके साथ ही छात्रों ने कहा कि कॉलेज के अंदर की सड़क बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त है तथा छात्रों के वाहन स्लिप हो रहे है, जिससे उन्हें चोट लगने का भय बना हुआ है। उन्होंने सड़क को जल्द ठीक कराए जाने की भी मांग की। मामले में कॉलेज प्रिंसिपल ने जल्द सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर परिषद से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।