- 22 जुलाई को सीएम आवास कूच करेंगे जूनियर हाईस्कूल शिक्षक

DEHRADUN: स्थानांतरण न किए जाने और सत्र को शून्य घोषित किए जाने आदि मांगों को लेकर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक मुखर हो रहे हैं। मांगों पर कार्रवाई को लेकर विभाग और शासन की उदासीनता से नाराज शिक्षक ख्ख् जुलाई को परेड ग्राउंड से सीएम आवास कूच करेंगे। इसके लिए चार जुलाई को शिक्षकों ने विभाग और शासन को नोटिस दिया था।

शनिवार को जारी एक बयान में प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह चौहान ने कहा कि चार जुलाई से नोटिस दिए जाने के बाद अभी तक विभाग और शासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इससे पता चलता है कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कितनी गंभीरता है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेशभर के शिक्षक ख्ख् जुलाई को राजधानी में जुटेंगे और सरकार को अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने कहा कि सर्वशिक्षा में तैनात शिक्षकों के वेतन की समस्या जस की तस है। इसके साथ ही छात्रों के ऑनलाइन डाटा एंट्री का जिम्मा भी शिक्षकों को दे दिया गया, जबकि इसके लिए धनराशि का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। ऐसे में यह कार्य करना मुश्किल है। साथ ही शिक्षकों का तमाम ऑनलाइन डाटा होने के बावजूद इस सत्र में स्थानांतरण नहीं किया जाना भी विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाता है। इन तमाम समस्याओं के समाधान के लिए अब शिक्षक आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं।