- प्राइमरी से चार और सेकेंडरी लेवल पर तीन टीचर्स का चयन

DEHRADUN: स्कूल एजुकेशन के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले स्टेट के सात टीचर्स को प्रेसीडेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। पांच सितंबर टीचर्स डे के मौके पर प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया यह सम्मान टीचर्स को प्रदान करेंगे। उत्तराखंड से प्राइमरी लेवल पर चार और सेकेंडरी लेवल पर तीन टीचर्स को इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है।

फ्राइडे को स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) की डायरेक्टर सीमा जौनसारी ने बताया कि स्टेट से इस साल इस सम्मान के लिए सात टीचर्स का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें देहरादून से दो और अल्मोड़ा, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद से एक-एक टीचर शामिल हैं।

चार स्तर पर किया जाता है चुनाव

अवॉर्ड के लिए टीचर्स का सिलेक्शन चार स्तर पर किया जाता है। सबसे पहले जनपदों से टीचर्स के नाम सिलेक्ट किए जाते हैं। इसके बाद मंडल स्तर से इन्हें प्रदेश के एजुकेशनल डिपार्टमेंट को भेजा जाता है। जिसके बाद इनमें से चुने गए टीचर्स के नाम केंद्र सरकार को भेजे जाते हैं।

वर्जन-----

अवॉर्ड के तहत टीचर्स को ख्भ्-ख्भ् हजार रुपये, सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए जाएंगे। साथ ही देशभर से चुने गए टीचर्स प्रेसीडेंट के साथ लंच में शामिल होंगे और उन्हें राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन घूमने का अवसर मिलेगा।

---- सीमा जौनसारी, डायरेक्टर, एससीईआरटी

यह टीचर्स हुए चयनित

प्राइमरी लेवल:

क्-हुक्मसिंह उनियाल, प्रधानाध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय देहरा, देहरादून

ख्-विद्या लोहानी, प्रधानाध्यापिका, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बाजपुर, उधमसिंह नगर

फ्-रजनी नेगी, सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय खगेली, चमोली

ब्-कल्याण सिंह मनकोटी, सहायक अध्यापक, राजकीय जूनियर हाई स्कूल चनोली, अल्मोड़ा

सेकेंड्री लेवल:

क्-विपिन चंद्र पांडेय, प्रवक्ता हिंदी, एचएन इंटर कॉलेज हल्द्वानी, नैनीताल

ख्-प्रदीप डबराल, प्रधानाचार्य, एसजीआरआर इंटर कॉलेज भाउवाला, देहरादून

फ्-नंदा रावत, प्रधानाचार्या, गंगोत्री ग्र्वायाल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पिथौरागढ़