सभी इवेंट्स में दिखा टैलेंट

उत्तराखंड टेक्निकल कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर एचआर शरद कृष्णा और जस्टिस जीएस सिंघवी नें प्रोग्राम का इनॉगरेशन किया। इस मौके पर एचआर शरद कृष्णा और युनिवर्सिटी के चांसलर डा। आरसी गोयल ने प्रोग्राम में गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर मौजूद रहे। प्रोग्राम के दौरान स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने 'स्पर्धाÓ युनिसन, स्कूल ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन ने 'टेक्नो स्पायरÓ, स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन ने 'कोमानियाÓ में कई डिफरेंट कॉम्पिटीशंस ऑर्गनाइज किए गए। टेक्नो फेस्ट में अमिटी नोएडा, लखनऊ, सेलाकुई लॉ कॉलेज, आईटीएम गुडग़ांव समेत देशभर के विभिन्न संस्थान भी प्रतिभाग कर रहे हैं।

आठ युनिवर्सिटी ने किया पार्टिसिपेट

रजिस्ट्रार अमित अधलखा ने बताया कि फेस्ट में आईएमएस यूनिसन के साथ अदर स्टेट्स की आठ युनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने भी हिस्सा लिया। खास बात यह है कि पूरे इवेंट को स्टूडेंट्स द्वारा ही मैनेज किया जा रहा है। प्रोग्राम मेंं प्रो। चांसलर डा। एमपी जैन, एसोसिएट प्रो। वाइस चांसलर डा। पवन कुमार अग्रवाल, डीन लॉ डिपार्टमेंट एमके भंडारी, इंचार्ज ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो। स्वाति बिष्ट सहित काफी संख्या में टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

मूट कोर्ट रहा आकर्षण का केंद्र

टेक्नो फेस्ट के फस्र्ट डे स्कूल ऑफ लॉ ने नेशनल मूट कोर्ट कॉम्पिटिशन ऑर्गनाइज किया। मूट कोर्ट में लॉ स्टूडेंट्स ने विभिन्न मुद्दों पर बहस कर कानूनी पक्ष रखा। केसेज के दौरान आपस की जिस तरह मेंं स्टूडेंट्स ने कानूनी ज्ञान का बखूबी प्रदर्शन किया। इस मौके पर आईएमएस युनिसन युनिर्वसिटी के प्रो.चांसलर ने प्रोग्राम में बच्चों की प्रतिभा को खूब सराहा।

National News inextlive from India News Desk