- दून हॉस्पिटल में सर्जरी आइटम्स सप्लाई को लेकर चल रही प्रक्रिया

- विभिन्न कंपनियों के सैम्पल परखे जा रहे, टेंडरिंग को लेकर भी चली कवायद

DEHRADUN: राजकीय देहरादून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मरीजों के उपचार के लिए जरूरी सामान की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सर्जिकल सामग्री निर्माता कंपनियों से टेंडर मांगे गए हैं। टेंडरिंग प्रक्रिया के दौरान कंपनियों के सर्जिकल प्रॉडक्ट्स को भी जांचा-परखा जा रहा है।

विशेषज्ञों ने देखे प्रॉड्क्टस

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल स्थित सभागार में बुधवार को टेंडरिंग प्रक्रिया के अंतर्गत सर्जिकल प्रॉडक्ट्स की क्वालिटी की टेस्टिंग कराई गयी। इस दौरान विभिन्न कंपनियों के सामान के सैम्पल दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को प्राप्त हुए थे। इन्हीं प्रॉडक्ट्स को सभागार में बैठकर हॉस्पिटल के विशेषज्ञों ने देखा।

फाइनल होने के बाद ली जाएगी सप्लाई

दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ। केके टम्टा के अनुसार दवाओं के साथ ही साथ तमाम चिकित्सकीय सामान की सप्लाई कंपनियों से ली जानी है। इसके लिए टेंडरिंग प्रक्रिया चल रही है। इसी प्रक्रिया के तहत बुधवार को सभागार में औपचारिकता पूरी कराने की दिशा में काम कराया गया। टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कंपनियों से सप्लाई लिए जाने का काम किया जा सकेगा।

-----

सर्जिकल सामान को लेकर टेंडरिंग प्रक्रिया चल रही है। इसी के तहत सर्जिकल सामान की क्वालिटी की भी जांच-परख कराई जा रही है।

डॉ। केके टम्टा, चिकित्सा अधीक्षक