देहरादून (ब्यूरो) : दून में दिसंबर 2023 में आयोजित हुई इन्वेस्टर्स समिट के दौरान करोड़ों रुपए की लागत से शहर को चमकाया गया था। सड़क पर ब्लैकटॉप से लेकर दीवारों पर पेंटिंग और लैंडस्केपिंग का कार्य किया गया था। इसी के तहत एमडीडीए ने शहरभर में करीब 29 किमी। दायरे में फसाड कार्य के तहत दुकानों का एक जैसा लुक देने के लिए सिमिलर बोर्ड लगाए। व्यापारिक प्रतिष्ठिानों से पुराने बोर्ड उतारने को बाकायदा अभियान चलाया गया। लेकिन जिस तेजी से बोर्ड उतारे गए उस तेजी के साथ बोर्डों को लगाने का काम नहीं हुआ। डेढ़-दो माह पूर्व उतारे गए कई प्रतिष्ठानों पर आज तक सिमिलर बोर्ड नहीं लगे। ऐसे में व्यापारी बिना नाम के ही अपने प्रतिष्ठान चला रहे हैं। इससे व्यापारियों में गहरी नाराजगी है।

कई इलाकों में दबा दिए बोर्ड

फसाड कार्य के तहत एमडीडीए ने जो सिमिलर बोर्ड लगाए थे उन्हें कई जगहों पर प्रतिष्ठानों स्वामियों ने फिर अपने निजी रंग-बिरंगे बोर्ड लगाकर ढक दिया है। इससे शहर की सुंदरता पर दाग लग रहा है। राजपुर रोड समेत ईसी रोड, रिस्पना पुल, सुभाष रोड समेत कई इलाकों में व्यापारी निजी बोर्ड लगाकर सिमिलर बोर्ड को ढक रहे हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने ऐसे कई इलाकों से प्रतिष्ठानों के फोटो कैद किए हैं।

20 करोड़ किए थे खर्च

सिमिलर बोर्ड लगाने के लिए शहर भर में करीब 20 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। बाद में कार्य का दायरा बढ़ाते हुए इस कार्य को शहर की हर रोड में करने का निर्णय लिया गया है। आज भी फसाड कार्य चल रहा है, लेकिन इस पर किसी भी विभाग की मॉनिटरिंग नहीं है। एमडीडीए का कहना है कि उनका काम सिर्फ सिमिलर बोर्ड लगाना है, रखरखाव का काम नगर निगम का है, लेकिन नगर निगम का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

यहां लगे हैं सिमिलर बोर्ड

-जौलीग्रांट से रिस्पना
- रिस्पना से आराघर
- आराघर से प्रिंस चौक
- प्रिंस चौक से दर्शन लाल चौक
- आराघर से ईसी रोड
- सर्वे चौक से बहल चौक
- घंटाघर से प्रेमनगर
- रिस्पना से आईएसबीटी
- आईएसबीटी से आशारोड़ी
- छह नंबर पुलिया से रायपुर
- रायपुर से घंटाघर
- घंटाघर से सहस्रधारा रोड
- चकराता रोड
- राजपुर रोड
- जीएमएस रोड

फसाड वर्क पर एक नजर

13 हजार से अधिक बोर्ड लगाए गए हैं फसाड कार्य के तहत

12 पैच एमडीडीए की ओर से किए गए हैं तैयार

29 किमी। के दायरे में लगाए गए हैैं सिमिलर बोर्ड

20 करोड़ किए गए इस कार्य पर खर्च

समिट के दौरान ये कार्य भी हुए

22 करोड़ से लैंडस्केपिंग

38 करेाड़ से वॉल पेंटिंग

78 करोड़ से पूरे शहर का ब्यूटीफिकेशन

35 करोड़ से सड़कों का हुआ था ब्लैक टॉप

dehradun@inext.co.in