-तीन सालों से हॉल पर ताला लगाए जाने के आरोप, 2 अक्टूबर से आंदोलन की चेतावनी

देहरादून (ब्यूरो): वर्ष 2005 के बाद एक अनुबंध के अनुसार टाउन हॉल का नव निर्माण एमडीडीए की ओर से किया गया। उसके बाद वर्ष 2020 में ये नव निर्मित टाउन हॉल जनता को समर्पित किया गया। लेकिन, अब तक मसूरी की जनता इस नए टाउन हॉल का यूज नहीं कर पा रही है।

टाउन हाल को लेकर दिया धरना
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थर्सडे को टाउन हाल के सामने धरना दिया। यूनियन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर नव निर्मिति टाउन हॉल पर ताले लगाकर छोड़ दिया। स्थिति ये है कि टाउन हॉल के लोकार्पण के 3 वर्ष बाद भी जनता इसका लाभ नहीं उठा पा रही है। जबकि, टाउन हॉल मसूरी के स्थानीय लोगों को यूज के लिए उपलब्ध होना चाहिए। जिससे वे इसका लाभ उठा सकें। मांग की कि टाउन हॉल की अनुमति शादी-समारोह के लिए मिलनी चाहिए। जिससे जरूरतमंद लोग इसका लाभ ले सकें।

पार्किंग भी निशुल्क उपलब्ध हो
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि टाउन हॉल की पार्किंग मसूरी के नागरिकों के लिये निशुल्क उपलब्ध हो। जिससे आस-पास के मार्गों पर पार्किंग का दबाव कम हो और ट्राफिक व्यवस्था सुचारू हो। हॉल में बैडमिंटन, टेनिस, योग आदि के लिये भी अनुमति पहले की तर्ज पर मिलनी चाहिए। यह एक ऐसा स्थान है, जहां पर युवा, खेलों में प्रतिभाग कर अपना हुनर मेें निखार ला सकते हैं। जल संस्थान का पहले इसी टाउन हॉल में कार्यालय था। अब नहीं है। जिससे मसूरी जल संस्थान के 8 हजार उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मांग की कि इस पर निर्णय न लिया गया तो मसूरीवासी मिलकर आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। आगामी 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर टाउन हॉल पर आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान जगजीत कुक्रेजा, नागेन्द्र उनियाल, अतुल अग्रवाल व सलीम अहमद आदि मौजूद रहे।

DEHRADUN@inext.co.in