देहरादून, 13 मार्च (ब्यूरो)। करीब 61 दिन पहले दून के आईएसबीटी से अयोध्या के लिए उत्तराखंड रोडवेज की सीधी बस सेवा शुरू की गई थी। मकसद था अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए जाने वाले यात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराना। लेकिन, इस सेवा को पंख नहीं लग पाए। अब हालात ये हैं कि रोडवेज की संचालित बस न तो अपना खर्च तक नहीं उठा पा रही है और न ही अयोध्या के लिए दून से सीधे सवारी मिल पा रही हैं। नतीजतन, अब माना जा रहा है कि आगामी दिनों में भी यही हाल रहे तो रोडवेज मैनेजमेंट होली के बाद इस दून-अयोध्या सीधी सेवा पर ब्रेक लगा सकता है।


62 दिन की अवधि हुई पूरी
दरअसल, बीती 11 जनवरी को उत्तराखंड रोडवेज ने अयोध्या जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दून के आईएसबीटी क्र(इंटर स्टेट बस टर्मिनलक्र) से सीधी बस सेवा की शुरुआत की थी। उम्मीद थी कि दून से अयोध्या जाने वाले यात्री इसका लाभ उठा पाएंगे। दून से अयोध्या जाने के लिए इस बस सेवा की टाइमिंग सुबह करीब 11 बजे निर्धारित की गई है। ऐसे में अब इस बस सेवा शुरू किए करीब 62 दिन की अवधि पूरी हो चुकी है। लेकिन, उत्तराखंड रोडवेज को उम्मीद के मुताबिक न तो इस सेवा का लाभ मिल पा रहा है और न ही यात्रियों को ये सेवा भा रही है। कारण, या तो दून से अयोध्या के लिए सवारी नहीं मिल पा रहे हैं या फिर सेवा की टाइम मैनेजमेंट में दिक्कत है।
बस सेवा फेल्योर के कारण
-बिना होम वर्क की बस सेवा की शुरुआत।-टाइम मैनेजमेंट की दिक्कत।-लखनऊ में बस स्टॉपेज प्रॉब्लम।-दून रेलवे स्टेशन से भी ट्रेन का संचालन
-लंबा रूट, सामान्य सेवा
-ऑनलाइन बुकिंग सुविधा नहीं


2 घंटे, 1 रूट, 3 बसों का संचालन
दून से अयोध्या के लिए शुरू की गई इस बस सेवा के फेल्योर होने के और भी कारण रहे हैं। उत्तराखंड रोडवेज ने इसी रूट पर दून से लखनऊ, दून से कानपुर और दून से अयोध्या के लिए 3 बसों का संचालन शुरू किया है। इन बसों की टाइमिंग में भी एवरेज करीब एक घंटे का फर्क है। ऐसे इसका असर दूसरी बस पर पड़ रहा है। सबसे लास्ट में दून से कानपुर जाने वाली बस तो बिना सवारियों के ही दौड़ रही है। यही कारण है कि दून-अयोध्या बस सेवा पर भी फर्क पड़ा है।


इस रूट पर चलने वाली बसें
-दून-अयोध्या--सुबह 11.30 बजे।-दून-लखनऊ-- दोपहर 1 बजे।-दून-कानपुर-- दोपहर 2 बजे।

टुकड़ों में मिल रही सवारियां
रोडवेज की मानें तो दून-अयोध्या बस सेवा के लिए सीधी सवारियां नहीं मिल पाती हैं। बदले में रोडवेज को हरिद्वार, फैजाबाद, बरेली, लखनऊ की सवारी बैठानी पड़ती हैं। जिससे थोड़ा बहुत बस अपना खर्चा निकाल पा रही है।
ऋषिकेश का भी यही हाल
रोडवेज ने दून के साथ ही ऋषिकेश से भी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू की थी। बताया गया है कि इस बस सेवा का भी यही हाल है। ऋषिकेश से अयोध्या के लिए चलने वाली बस में कमाई के मामले में लगातार फिसड्डी हो रही है। जिस पर रोडवेज प्रबंधन मंथन पर जुट गया है।
बसों का संचालन टाइम
दून- सुबह 11.30 बजे।ऋषिकेश -शाम 7.00 बजे।हरिद्वार - शाम 8.30 बजे।हल्द्धानी - दोपहर 1.00 बजे।
बॉक्स
दून से अयोध्या के लिए जाने पर खर्च
1508
किमी आना-जाना।
22,693
रुपये आने-जाने की कमाई

6,62,307
जनवरी की कमाई।
5,68,572
रुपये एक माह का स्टाफ का खर्च

11,929.50
लीटर 1 माह में डीजल की खपत

45236
-1 माह में टोल टैक्स जमा

ऐसा रहा सफर
-11 जनवरी को शुरू हुआ बस का संचालन।-दून से अयोध्या की दूरी करीब 754 किमी
-बस में दो ड्राइवर और ऐ कंडक्टर शामिल
-दून-अयोध्या के लिए बस का किराया 1095 रुपए

हरिद्वार के ग्रुप बन रहे सहारा
अयोध्या के लिए हरिद्वार से बस के संचालन में कई टोलियों और ग्रुप का जाना कई बार बस के लिए सहारा बन रहा है। जिससे अन्य जिलों के मुकाबले हरिद्वार से 50 परसेंट तक बस आमदनी कर पा रही है।