- दून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर फिर टोल टैक्स बढ़ाने को कसरत शुरू, बढ़ जाएगा पैसेंजर वाहनों का किराया, पब्लिक पर पड़ेगा इसका सीधा असर

देहरादून (ब्यूरो): सूत्रों के अनुसार टोल के रेट रिवाइज करने की तैयारी में है। इसके लिए एनएचएआई ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। बढ़े हुए रेट 1 अप्रैल से लागू होंगे। साल 2021 में शुरू किए गए टोल प्लाजा में अब तक दो बार रेट रिवाइज हो चुके हैं। तीसरी बार फिर रेट बढ़ाने की तैयारी है। लगातार बढ़ रहे का स्थानीय लोगों पर सीधा असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए अगले 5 साल तक रेट रिवाइज न करने की मांग की है।

सफर हो जाएगा और महंगा
दून-हरिद्वार और ऋषिकेश हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को लच्छीवाला टोल पर फिर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा। एनएचएआई ने टोल प्लाजा पर 10 से लेकर 25 प्रतिशत तक टोल टैक्स में वृद्धि का प्रस्तााव रखा है। बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल से लागू होनी है। यदि टोल के रेट बढ़ेंगे तो बस और टैक्सी का किराया भी बढ़ जाएगा। इससे आम पब्लिक की जेब पर और मार पड़ेगी।

फरवरी 2021 में हुआ था टोल शुरू
लच्छीवाला में साल फरवरी 2021 में टोल प्लाजा शुरू हुआ था। यहां से हर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं। गढ़वाल के साथ कुमाऊं की बसें भी यहां से गुजरती हैं। पिछले साल आई नई कंपनी ने स्थानीय लोगों को दी जा रही फ्री मंथली पास की सुविधा खत्म कर दी थी, जो बाद में स्थानीय लोगों के विरोध और धरना-प्रदर्शन के बाद शुरू की गई। 20 किमी दायरे में आने वाले क्षेत्र के लोगों के वाहनों के लिए मासिक पास की विशेष व्यवस्था की गई थी।

मंथली पास भी हो जाएगा महंगा
स्थानीय लोगों के लिए पहले मंथली पास फ्री में था। दूसरे साल इसे 270 रुपए प्रतिमाह किया गया। पिछले से 315 और अब 350 रुपए तक बढ़ाने की तैयारी चल रही है।

पिछले साल बढ़े रेट पर एक नजर
- पहले कार-जीप के आने-जाने के 145 कर दिए, जो पहले 125 रुपए थे।
-लाइट कॉमर्शियल वाहन- एक तरफ का रेट भी 20 रुपये बढ़ाकर 155 कर दिए।
- लाइट कॉमर्शियल वाहन दो तरफ उसी दिन 35 रुपये बढ़ाकर 235 रुपये किए।
- भारी वाहन 4 से 6 एक्सल 70 रुपए बढ़ा कर 510 किए।
- देहरादून जिले में पंजीकृत कामर्शियल वाहनों को 40 की जगह 50 रुपये देने होंगे।
- लाइट कामर्शियल वाहन (मिनी बस) का टैक्स 65 से बढ़कर 80 रुपये कर दिया।
- टू एक्सल बस और ट्रक का टैक्स 25 रुपये बढ़कर 165 हो गए।
- थ्री एक्सल बस और ट्रकों का टोल बढ़कर 180 रुपये हो गया है।
- अन्य भारी वाहनों के टैक्स में भी 35 से 40 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई।
- कार और जीप के मासिक पास 445 रुपये बढ़ाकर 3210 रुपये कर दिए।
- लाइट कॉमर्शियल वाहन का मासिक पास 725 रुपये बढ़ाकर 5,190 और टू एक्सल बस और ट्रक का मासिक पास 1415 रुपये बढ़ाकर 10870 किए।

हर साल न बढ़ाया जाए टोल
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के लोगों को संघर्ष के बाद मासिक पास फ्री किया गया था। लगातार रेट बढऩे से लोगों की जेब ढीली हो रही है। यह न्याय संगत नहीं है। सरकार से अनुरोध है कि जनहित में रेट न बढ़ाएं जाएं।
प्रमोद कपरुवाण, बालावाला

मेरा देहरादून शहर में रोजाना आना-जाना लगा रहता है। स्थानीय लोगों के लिए फ्री पास की सुविधा होनी चाहिए। सरकार को हर साल रेट बढ़ाने के नियम को वापस लेना चाहिए। यह जनहित में नहीं है।
उम्मेद सिंह बोरा, डोईवाला

मेरा ऋषिकेश रोजाना आना-जाना लगा रहता है। फ्री मासिक पास के मनमाने रेट वसूले जा रहे हैं। यह आम जनता के साथ धोखा है। टैक्स पर टैक्स बढ़ाकर जनता के ऊपर थोपना सही नहीं है।
सोबन सिंह पंवार, नत्थनपुर

हम टोल टैक्स का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन हर साल टोल बढ़ाना उचित नहीं है। टोल बढऩे पर पैसेंजर वाहनों का किराया भी बढ़ जाता है, जिसका सीधा असर आम पब्लिक पर पड़ता है।
जीएन नौटियाल, बद्रीपुर

केंद्र सरकार की ओर से जारी गजट नोटिफिकेशन के तहत ही टोल टैक्स लिया जा रहा है, जो नियमानुसार हर साल रिवाइज होता है। देहरादून में अलग से कोई टैक्स नहीं बढ़ाया जा रहा है।
आरके मीना, मैनेजर, एनएचएआई
dehradun@inext.co.in