- मिर्जापुर से टूरिस्ट व सपेरा बस्ती में चरस सप्लाई के लिए पहुंचा था आरोपी
-मर्चेंट नेवी में करता था नौकरी, स्वास्थ्य कारणों से हो गया था बाहर

देहरादून, 29 मई (ब्यूरो)। एसपी सिटी ऑफिस में मीडिया से बातचीत में एसपी सरिता डोबाल ने बताया कि रायपुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स मिर्जापुर सहारनपुर से चरस लेकर रायपुर क्षेत्र स्थित सपेरा बस्ती में आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अपनी टीमों को अलर्ट कर उसे मौके से दबोच लिया। आरोपी की पहचान आदर्श कुमार निवासी अहीर मंडी, हाथीबड़कला दून के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी 2017 तक मर्चेंट नेवी में करौवली अकार्डशिप मैनेजमेंट कंपनी मुंबई में था, लेकिन चोट लगने के कारण वह बाहर हो गया।

लगातार बढ़ाता गया दायरा
नेवी से बाहर होने के बाद आरोपी ने अपनी आजीविका संचालित करने के लिए खुद की ट्रैवङ्क्षलग गाइड कंपनी जील एडवेंचर की शुरुआत की। वह टूरिस्ट को ऋषिकेश व उत्तरकाशी समेत कई टूरिस्ट डेस्टीनेशन में घुमाता था। इसके अलावा टूरिस्ट को टैक्सी उपलब्ध करवाकर बदले में कमीशन लेता था। इसी बीच उसकी नजर टूरिस्ट को चरस उपलब्ध करवाने पर लगी। शुरुआत की, बेहतर पैसा मिलने के बाद उसके कदम आगे बढ़ते गए और उसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
खुद भी ड्रग्स का आदी
नशा तस्कर आरोपी पोस्ट ग्रेजुएट है। टूरिस्ट गाइड के रूप में काम करते हुए वह गलत संगत में पड़ गया और नशे का आदी हो गया। नशे की पूर्ति के लिए वह पहले कम मात्रा में चरस लेता था। इसी दौरान उसकी एक लड़की से दोस्ती हो गई। फिर क्या उसके खर्चे में दोगुना इजाफा हो गया। नशे की पूर्ति के लिए नशा बेचना शुरू कर दिया। मोटी रकम आने के बाद उसका लालच बढ़ता गया और तस्करी में वह बड़े खेल करने लगा। 23 मई को वह मिर्जापुर गया, जहां से वह एक किलो चरस लेकर आया। लेकिन, वह अपने गतंव्य तक नहीं पहुंच पाया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

15.30 ग्राम स्मैक के साथ एक दबोचा
नशे खिलाफ पटेलनगर पुलिस की भी कार्रवाई जारी रही। संडे को पुलिस ने एक आरोपी फरमान पुत्र बिन्दल निवासी ग्राम मुस्सेपुर थाना जसपुर नजीबाबाद बिजनौर यूपी को कबाड़ी बाजार पटेलनगर से दबोचा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 15.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिरकिस्म का अपराधी है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।