- बुधवार को दिनभर रुक-रुक कर होती रही बारिश

- सिटी में हर तरफ लगा रहा जाम, पब्लिक हलकान

DEHRADUN: बुधवार को राजधानी देहरादून में दिन भर रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहा। बारिश से एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। वहीं शहर में हर तरफ जाम से दूनाइट्स परेशान रहे।

हर तरफ पानी ही पानी

बुधवार को तकरीबन पूरे दिन ही रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के पानी और गंदगी के चलते नालियां चोक हो गईं और सड़कों पर जलभराव हो गया।

रुक-रुक कर चला ट्रैफिक

दिनभर बारिश से पूरे शहर में जाम ही जाम नजर आया। शहर में हर जगह गाडि़यों की लम्बी कतारें देखने को मिली। स्कूली बच्चों को भी जाम और बारिश ने परेशान किया। शहर में घंटाघर, तहसील चौक, चकराता रोड, बल्लूपुर, बल्लीवाला, राजपुर रोड, धर्मपुर, रिस्पना समेत सभी चौराहों जाम की स्थिति देखने को मिली। एसपी ट्रैफिक धीरेन्द्र गुंज्याल के अनुसार फेस्टिव सीजन होने और बीजेपी की रैली के चलते ट्रैफिक को कंट्रोल करने में दिक्कत हुई।

फिलहार जारी रहेगी बारिश

मौसम विभाग की मानें तो आगे भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। बादलों की आवाजाही यूं ही चलती रहेगी। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार दून में हल्की बारिश की संभावनाएं आगे भी बनीं हैं।