-आईएसबीटी व ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से हटाए गए लावारिस जंग खाते वाहन


देहरादून, 20 अप्रैल (ब्यूरो)। डीजे आई नेक्स्ट की ओर से पिछले दिनों स्पेशल कैंपेन चलाया गया था। जिसमें प्रशासन से लेकर ट्रैफिक पुलिस को चेताया गया था कि यात्रा व पर्यटन सीजन नजदीक है। पहले से संकरी सड़कों की समस्या से जूझ रहे राजधानी में कई ऐेसे इलाके हैं, जहां लंबे समय से लावारिस हालत में वाहन खड़े हैं। जिस कारण बेहतर ट्रैफिक सुचारू होने में ट्रैफिक पुलिस को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके बाद डीएम सोनिका के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसके तहत सड़कों के किनारे पुराने वाहनों को हटाया गया। बाकायदा, इस बावत डीएम ने एसपी ट्रैफिक को निर्देश भी दिए थे। बदले में एसपी ट्रैफिक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए ऐसे जीर्ण-शीर्ण वाहनों को टोइंग क्रेन के माध्यम से हटाया।

आगे भी ऐसी कार्रवाई रहेगी जारी
एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे के अनुसार सड़कों व फुटपाथों पर लावारिस हालत में खड़े-खड़े सड़ रहे वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। बताया कि अब तक करीब दो दर्जन वाहन उठाए जा चुके हैं। ये वाहन ट्रांसपोर्टनगर व आईएसबीटी क्षेत्र के शामिल हैं। खास बात ये है कि ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोग खुश नजर आए।


यहां भी तो कोई हिम्मत दिखाए
बेशक, सड़कों किनारे खड़े सड़ रहे वर्षों पुराने लावारिस वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की हो। लेकिन, सवाल तो इन्नामुल्लाह बिल्डिंग का है। जहां पर लाख कोशिशों के बावजूद फुटपाथ पर वर्कशॉप सजे हुए हैं। हालांकि, इस इलाके के फुटपाथों से कई बार नगर निगम, प्रशासन, पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित विभागों ने मौजूद अतिक्रमण को हटाने की जहमत उठाई। लेकिन, नतीजा वही रहा। फिर से फुटपाथ पर कब्जे हो गए और पैदल चलने के लिए अब तो रास्ता तक नहीं बचा हुआ है।