देहरादून (ब्यूरो)। यह घटना सुबह करीब 11:15 बजे की बताई जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक लोडेड हरियाणा नंबर का ट्रक सहारनपुर से तेजी से दून की तरफ दौड़ रहा था। ट्रक का ड्राइवर लगातार हॉर्न बजाता जा रहा था। आसपास खड़े लोग समझ चुके थे कि ट्रक बेकाबू हो चुका है, संभवत: ट्रक के ब्रेक फेल हो चुके थे और ड्राइवर के पास हॉर्न बजाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। सड़क ढलान वाली होने के कारण ट्रक की स्पीड भी काफी तेज हो गई थी। चंद्रबनी चौक के पास लगातार हॉर्न बजाता ट्रक ने सबसे पहले एक बाइक को रौंदा। बाइक सवार खतरा देख भाग चुका था। इसके बाद करीब आधा दर्जन अस्थाई खोखों आदि को रौंदता हुआ आगे एक पेड़ से टकराया पेड़ भी टूट गया। आगे एक और पेड़ से टकराकर ट्रक रुक गया। तब तक ट्रक की चपेट में कई लोग आ चुके थे। ट्रक रुकते ही ड्राइवर मौके से भाग गया।

कुछ नाले में गिरे, कुछ रौंदे गये
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के वक्त सड़क किनारे टैंट में दवा बेचने वाले टैंट, एक ढाबा और कुछ अन्य खोखे ट्रक ने रौंद दिये। तेजी से आते ट्रक को देख मची भगदड़ में कुछ लोग सड़क के किनारे नहर में गिरे। तो कुछ ट्रक की चपेट में आये। एक व्यक्ति ट्रक के साथ घसीटता चला गया। बाद में उसकी डेडबॉडी ही निकाली जा सकी। डेडबॉडी इतनी बुरी तरह कुचल गई थी कि उसके केवल पैर ही नजर आ रहे थे। मृतक को पहचान पाना भी कठिन था। बाद में परिवार वालों ने मृतक की पहचान कपड़ों के आधार पर 60 वर्षीय हरबंस लाल पुत्र हंस लाल, निवासी चंद्रबनी पटेल नगर के रूप में की। तीन घायलों में दिनेश, निवासी बिहारीगढ़ यूपी, उमा थापा चंद्रबनी और अशोक कंडवाल निवासी प्रेमनगर शामिल हैं।

डेढ़ घंटे में रिकवर हुई बॉडी
पुलिस के अनुसार सुबह 11:20 बजे एक्सीडेंट की खबर मिली थी। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर तीन घायल मिले, जिन्हें हॉस्पिटल भेजा गया। वहां मौजूद लोगों का अनुमान था कि तीन से चार लोग ट्रक की नीचे फंसे हो सकते हैं। भारी भरकम लोडेड ट्रक को हटाना संभव नहीं था। दो जेसीबी मौके पर बुलाई गई। ट्रक को उठाकर एक डेडबॉडी रिकवर की गई। लेकिन, अन्य कोई डेडबॉडी नहीं मिली। डेडबॉडी करीब डेढ़ घंटे बाद निकाली जा सकी। इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।