- संयुक्त टीम ने 183 चालान कर 32 स्थानों से हटाया गया अतिक्रमण

देहरादून, (ब्यूरो): फुटपाथ भी खाली कराए गए। लोगों ने कहा कि पल्टन बाजार में स्मार्ट सिटी ने खुद छज्जे लगाए और उनकी छज्जे तोड़े जा रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने बताया कि पल्टन बाजार मैन रोड नहीं है। तहसील रोड हाइवे है। हाईवे पर छज्जों की परमिशन नहीं है, जिसके बाद व्यापारी शांत हुए। यह अलग बात है कि टीम के जाते ही कुछ देर बाद भी फुटपाथों पर व्यापारियों ने सामान फैला दिया।

32 जगहों से हटाया अतिक्रमण
संयुक्त टीम ने वेडनेसडे को घंटाघर से सहारनपुर चौक, घंटाघर से आराघर और रिस्पना तक, दर्शनीगेट से सहस्रधारा क्रासिंग, परेडग्राउंड, कमला पैलेस से बल्लूपुर, घंटाघर से मसूरी डायवर्जन तक कुल 32 जगहों से सड़क-फुटपाथ से अतिक्रमण हटाए।

183 चालान कर 2 लाख जुर्माना वसूला
टीम ने वेडनेसडे को 183 लोगों के चालान काटे। इन चालानों के एवज में 2 लाख 4 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला गया। नगर निगम ने 88 चालान कर 67800 रुपये, पुलिस ने 33 चालान कर 16500 रुपये और नगर निगम की टीम ने 62 चालान कर 1.21 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है।

वेडनेसडे को की कार्रवाई पर एक नजर
183 लोगों के किए गए चालान
88 चालान किए नगर निगम की टीम ने
33 चालान किए पुलिस की टीम ने
62 चालान किए आरटीओ की टीम ने
2.04 लाख वसूला संयुक्त टीम ने जुर्माना
67800 का जुर्माना नगर निगम ने वसूला
121000 का जुर्माना आरटीओ की टीम ने वसूला
16500 का जुर्माना वसूला पुलिस टीम ने वसूला

सभी जनमानस से अपील है कि ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए शहर को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान का सहयोग करें। अभी सड़क-फुटपाथ पर कब्जा करने के एवज में जुर्माना वसूला जा रहा है। बार-बार ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोनिका, डीएम, देहरादून
dehradun@inext.co.in